थाना आष्टा अंतर्गत ग्राम गुराडिया रूपचंद मे बुजुर्ग महिला की पैर काटकर हत्या करने व चांदी के कडे लूटने वाले चारो आरोपी गाँव के ही निकले । कर्ज के पैसे चुकाने घटना को दिया था अंजाम ।
सीहोर/इंडियामिक्स सीहोर के थाना आष्टा अंतर्गत ग्राम गुराडिया रूपचंद में बुजुर्ग महिला मोतनबाई पति हमीरसिंह अनुसूचित जाति उम्र करीब 75 वर्ष के पैर काट कर हत्या करने वाले चारो आरोपी उसी के गाव के निकले । आरोपियों ने महिला के पैर मे पहने चांदी के कडे लूट लिए थे । मामला सनसनीखेज हत्या सहित लूट का होकर आरोपी अज्ञात होने से पुलिस के लिए इस मामले को सुलझाना जरुरी था ।पुलिस द्वारा इस मामले में 13 दिनों की लगातार मेहनत तकनीकी साक्ष्य, सायबर सपोर्ट एवं मुखबिर तंत्र के संयुक्त प्रयासों से पता चला की आरोपी सादिक उर्फ अंजुम पिता शरीफ, विजय मेवाडा पिता प्रथ्वीसिह मेवाडा, महेश मेवाडा पिता प्रहलाद सिह मेवाडा निवासी गण ग्राम गुराडिया रूपचंद द्वारा घटना घटित की गई है तथा जितेन्द्र सिंगन पिता मुकेश सिंगन निवासी मीरपुरा अलीपुर आष्टा के साथ चांदी के कडो को आष्टा सराफा मे बेचा गया है।
पुलिस द्वारा बताया गया की दिनांक 08.11.2024 को आरोपी विजय मेवाडा व सादिक द्वारा महिला को कुल्हाडी का हत्था काटने की कहकर नाले पास लेकर गये एवं वहा धक्का देकर नाले मे गिरा दिया महिला का मुह दबाकर हत्या कर दी व हाथ में रखी कुल्हाडी से महिला के पैर काट कर कडे निकाल ले गये इसी बीच तीसरा आरोपी महेश रोड पर खडे होकर आने जाने वालों पर निगाह रखे हुये था । जिसके बाद आरोपी सादिक मोटर सायकल से आष्टा के लिये रवाना हो गया पीछे से आरोपी महेश व विजय अपनी मोटर सायकल सादिक के पीछे-पीछे आये ।जब आष्टा सर्राफा मे बिना पहचान के कडे नही बिके तो आरोपी महेश द्वारा अपने साथी जितेन्द्र सिंगन निवासी मीरपुरा अलीपुरआष्टा को सादिक के साथ कडे बिकवाने भेजा ।जितेन्द्र ने अपने परिचीत के यहाँ कडे बेच दिये ।
पुलिस द्वारा की गई कार्यवाहीः- घटना की सूचना मिलने के बाद से ही पुलिस द्वारा अपनी कार्यवाही शुरू कर दी उसी रात एफएसएल पार्टी,डॉग पार्टी,सायबर पार्टी एक्टीव हो गई ओर घटना स्थल पर की जानकारी उठाई गई । घटना की गंभीरता ओर मामला अंधे कत्ल सहित लूट का होने से पुलिस अधीक्षक सीहोर द्वारा थाना आष्टा सहित आसपास के थानों के बल एवं जिले से कई अधिकारियों का जाँच में लगाया । अलग-अलग पुलिस पार्टी बनाकर मामले की हर संभावित दिशा पर काम शुरू किया । सायबर सपोर्ट पार्टी से हर संदिग्ध व गाँव में आने जाने वालों की डिटेल खगाली गई ल।डॉग पार्टी व फिंगर प्रिंट एक्पर्ट से घटना स्थल से प्राप्त संभावित साक्ष्यों का परीक्षण कराया गया । जन सहयोग हेतु पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस महानिरीक्षक भोपाल जोन (देहात) भोपाल द्वारा सूचना देने वाले के लिये इनाम की घोषणा की गई जिसके पम्पलेट आसपास के इलाके व ग्राम पंचायत कार्यलय पर चस्पा किये गये ।मुखबीर तंत्र फैलाकर हर संभावित सूचना प्राप्त कर उसकी तस्दीक की गई । सीसीटीवी कैमरा चेक कर गाँव में घटना के समय आने जाने वाले लोगो की तस्दीक की गई ।
गिरफ्तार आरोपीः-
- 1.सादिक उर्फ अंजुम पिता शरीफ जाति बेलदार(मुसलमान) उम्र 23 साल नि. ग्राम गुराडिया रूपचंद
- 2.विजय पिता पृथ्वीसिंह जाति मेवाडा उम्र 38 साल नि. ग्राम गुराडिया रूपचंद
- 3.महेश मेवाडा पिता प्रहलादसिंह जाति मेवाडा उम्र 32 साल नि. गुराडिया रूपचंद
- 4. जितेन्द्र सिंगन पिता मुकेश सिंगन उम्र 37 साल नि. मीरपुरा अलीपुर आष्टा