वाहन चेकिंग के दौरान वीडीपी वेब लिंक के माध्यम से वाहनों को चेक किया जा रहा था इसी दौरान 1 पल्सर ग्रे कलर की जिस पर एक संदेही व्यक्ति चलाता हुआ आ रहा था
सीहोर / इंडियामिक्स न्यूज़ अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक भोपाल जोन भोपाल द्वारा जौन के समस्त जिलों में वीडीपी पोर्टल से वाहन की चेकिंग करने के संबंध में विशेष अभियान जाने के निर्देश दिए गए हैं । इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री एसएस चौहान द्वारा जिले में वाहन चेकिंग का अभियान चलाया जा रहा है ।
थाना नसरुल्लागंज पुलिस को दिनांक 04/09/2020 को वाहन चेकिंग के दौरान वीडीपी वेब लिंक के माध्यम से वाहनों को चेक किया जा रहा था इसी दौरान 1 पल्सर ग्रे कलर की जिस पर एक संदेही व्यक्ति चलाता हुआ आ रहा था इसे रोक कर पूछताछ की गई जिसके द्वारा अपना नाम राधेश्याम उर्फ भूरा पिता रामचरण निवासी ग्राम राला थाना नसरुल्लागंज का होना बताया गया ।
उक्त व्यक्ति से मोटरसाइकिल के संबंध में दस्तावेज चाहे गए जिसके द्वारा कोई दस्तावेज नहीं होना बताया एवं देवास तरफ से चोरी कर लाना बताया जिस संबंध में आरोपी से पूछताछ कर मेमोरेंडम धारा 27 अधिनियम का किया गया आरोपी के कब्जे से एक मोटरसाइकिल पल्सर ग्रे कलर की एमपी 13 ET 1954 बजाज कंपनी की कीमती ₹50000 को विधिवत जप्त किया गया।
उल्लेखनीय है कि उक्त आरोपी थाना नसरुल्लागंज के अपराध क्रमांक 479/20 धारा 457 380 आईपीसी में फरार था जिससे उक्त अपराध में पूछताछ कर मेमोरेंडम चेक किया गया जिसके द्वारा राजदीप होटल से चोरी की घटना करना स्वीकार किया गया एवं अपने हिस्से में आया हुआ चोरी का सामान एवं जिस राड से शटर को उचकाया था उस राड को करण की टपरी नेहरू गांव रोड पर छुपा कर रखना बताया गया जिस के तारतम्य में उक्त चोरी गया मशरूका आरोपी के कब्जे से विधिवत बरामद कर जप्त किया गया आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जिसे मान. न्यायालय के द्वारा जेल वारंट जारी किया जाने पर जेल दाखिल कराया गया ।
उक्त जप्तशुदा पलसर मोटरसाइकिल के संबंध में चोरी की एफआईआर थाना कोतवाली जिला देवास में अपराध क्रमांक 536 /19 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध होना पाया गया।