आदिवासी युवक पर पेशाब करने के आरोपी प्रवेश शुक्ला के विरुद्ध शिवराज सरकार ने सख्त कार्यवाही करते हुए उसके घर पर बुलडोजर चलाने के साथ ही आरोपी को एनएसए के अंतर्गत निरुद्ध कर उसे सेंट्रल जेल रीवा भेज दिया
सीधी: आदिवासी युवक पर लघुशंका करने वाले भाजपा नेता प्रवेश शुक्ला पर कानून का डंडा चला। प्रशासन ने इसके घर पर बुलडोजर चलाते हुए घर का अवैध हिस्सा ढहा दिया, प्रशासन की कार्यवाही के समय बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। गौरतलब है कि सुबह राजस्व विभाग ने मुआयना कर के अवैध निर्माण को चिन्हित किया था जिसे कार्यवाही करते हुए ढहा दिया गया। इस दौरान आरोपी की माता बेहोश हो गयी जिन्हें एम्बुलेंस से अस्पताल पंहुचाया गया।
आरोपी प्रवेश शुक्ला को कलेक्टर के आदेश पर एनएसए के अंतर्गत निरुद्ध कर रीवा सेन्ट्रल जेल भेज दिया गया है।
बताया जा रहा है कि यह वीडियो चार वर्ष पुराना है जिसे अब वायरल किया गया है। जांच अधिकारी का कहना है कि इस वीडियो को दीनदयाल साहू नामक व्यक्ति ने बनाया था, जिसकी कोर्ट में पेशी की जायेगी। पुलिस का कहना है कि वीडियो बनाने वाले और इसे वायरल करने वाले के विरुद्ध भी कार्यवाही की जायेगी। वो पेन ड्राइव जिसमें यह वीडियो थी उसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। इसीबीच आरोपी के पिता ने साजिश का आरोप लगते हुए कहा है की चार लाख रूपये नहीं देने पर यह वीडियो जानबूझकर वायरल किया गया। उन्होंने परिवार के लोगों पर ही प्रवेश को फ़साने का आरोप लगया है।
इस मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यालय से ट्वीट कर के कहा गया है कि एनएसए लगा दिया गया है, बुलडोजर भी चला दिया गया है और अगर जरूरत पड़ी तो मामा जी अपराधियों को 10 फुट जमीन के नीचे भी गाड़ देंगे। मामाजी का संदेश साफ है, इसलिए गलत मंशा वालों मध्यप्रदेश में अपराध करने से पहले 10 बार सोच लेना।
मामले की जाँच के लिए भाजपा ने बनाई जाँच समिति
इसी बीच भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने राज्य कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रामलाल रौतेल के संयोजकत्व में एक चार सदस्यीय समिति बनाई है। इसमें इनके अअलावा विधायक शरद कोल, विधायक अमर सिंह और प्रदेश उपाध्यक्ष कान्तदेव सिंह शामिल है। यह समिति मामले की जाँच कर के अपना प्रतिवेदन पार्टी को देगी।