प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता लगें विजय संकल्प यात्रा की तैयारियों में
इंडियामिक्स: मंगलवार को हुये गृह मंत्री अमित शाह के औचक दौरे के उपरांत प्रदेश भाजपा के शीर्ष नेता बुधवार से एक्शन मोड में दिखें। भाजपा के दिग्गजों के सक्रीय होने के पीछे की वजह अमित शाह के इस दौरे को माना जा रहा है। भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने दिनभर विजय संकल्प अभियान और कार्यकर्ताओं से सामंजस्य को लेकर अमित शाह द्वारा दिए गए निर्देशों पर मंथनकिया। भाजपा नेताओं मानना है कि अमित शाह के दौरे के बाद पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं में ऊर्जा का संचार हुआ है।
भाजपा के प्रदेश प्रभारी महासचिव मुरलीधर राव, महासचिव कैलाश विजवर्गीय, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर, फग्गन सिंह कुलस्ते, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा समेत अन्य नेताओं ने विजय संकल्प अभियान का रोडमैप तैयार किया। अभियान में विभिन्न नेताओं की जिम्मेदारी को लेकर भी चर्चा की गई। दोपहर करीब 12 बजे शुरू हुई बैठक लगभग पांच घंटे चली।
फॉलोअप मीटिंग में नेताओं द्वारा दिए गए सुझावों पर अंतिम निर्णय प्रदेश प्रभारी भूपेंद्र यादव और सह प्रभारी अश्विनी वैष्णव लेंगें। भाजपा सूत्रों के अनुसार इस महीने की 15, 16 और 17 तारीख को पुनः प्रदेश भाजपा के दिग्गजो की बैठक होगी, इसके बाद अमित शाह इस महीने के अंत तक एक बार और भोपाल आ सकतें हैं ।