भोपाल के रायसेन की एक युवती में शादी के तीसरे दिन कोरोना की पुष्टि हुई है. जिसके बाद दुल्हे समेत 32 लोगों को क्वारंटीन कर दिया गया है. जब्कि संक्रमित युवती को इलाज के लिए एम्स में भर्ती कराया गया है.
[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”सुनिए हिंदी में”]
भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के रायसेन की एक युवती में शादी के तीसरे दिन कोरोना की पुष्टि हुई है. जिसके बाद दुल्हे समेत 32 लोगों को क्वारंटीन कर दिया गया है. जब्कि संक्रमित युवती को इलाज के लिए एम्स में भर्ती कराया गया है. युवती की शादी सोमवार 18 मई के दिन सतलापुर निवासी एक युवक से हुई थी.
मिली जानकारी के मुताबिक युवती की तबियत पिछले कई दिनों से खराब चल रही थी. 7 दिनों तक बुखार ठीक ना होने के बाद उसने शनिवार को कोरोना की जांच कराई थी. इसी बीच सोमवार को उसकी शादी हो गई.
शादी के बाद बुधवार को उसकी रिपोर्ट आई. युवती के परिजनों ने उसे फोन कर बताया की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद युवती को एम्स भोपाल मे भर्ती किया गया और उसके पति समेत 32 लोगों को क्वारंटीन कर दिया गया.