ग्वालियर/इंडियामिक्स मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक सनकी युवक ने मां का ठीक से इलाज न होने पर 3 डॉक्टरों के कत्ल की करने की धमकी दे दी. उसका धमकीभरा वीडियो वायरल होने के बाद डॉक्टरों ने सुरक्षा की मांग की है. इधर पुलिस ने वीडियो में धमकी देने वाले शख्स को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. वायरल वीडियो 50 सेकंड का है. इसमें युवक कह रहा है कि उसने पिस्टल मंगा ली है. मां को हजीरा सिविल अस्पताल में छोड़कर जा रहा हूं. मां को खरोंच भी आई तो वह पूरे अस्पताल को आग लगा देगा. युवक ने कहा, ‘हजीरा सिविल डिस्पेंसरी के एचओडी डॉ. प्रशांत नायक, मेडिसिन विभाग की डॉ. बिंदु सिंघल और सीएमएचओ का वह जल्द ही गोली मारेगा. ये तीनों लोग भले ही दुनिया के किसी भी कोने में छुप जाएं. वह इनका मर्डर करके रहेगा.’
इस मामले को लेकर डॉ. बिंदु सिंघल का कहना है, धमकी देने वाला युवक अनर्गल आरोप लगा रहा था. वह गाली-गलौच कर रहा था. युवक का कहना था कि उसकी मां को जहर दिया गया है. इसकी वजह से वो काली हो गई हैं. डॉक्टरों का कहना है कि ये हाल रहेगें, तो हम काम कैसे करेगें. डॉक्टरों ने अधिकारियों से सुरक्षा की गुहार लगाई है. दूसरी ओर, पुलिस को अब तक की जांच में ये पता चला है कि धमकी देने वाले युवक जगदीश राजावत की मां कुछ दिन पहले हजीरा अस्पताल में भर्ती थीं. उनका कफ नलियां डालकर निकाला गया था. इस दौरान इस युवक ने अस्पताल में हंगामा खड़ा कर दिया था.
पुलिस ने कही ये बात
इस मामले में एसपी धर्मवीर सिंह का कहना है कि सोशल मीडिया पर ये वायरल वीडियो संज्ञान में आया है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है, अगर शिकायत मिलेगी तो अगली कार्रवाई की जाएगी. युवक ने अस्पताल के डॉक्टर पर अपनी मां का गलत इलाज करने का आरोप भी लगाया है. बहरहाल पुलिस चाहती है कि डॉक्टर्स इसमें एफआईआर कराएं. वहीं, डॉक्टर्स चाहते हैं कि इसमें पुलिस प्रशासन खुद एफाआईआर करे. क्योंकि, वो तो अपनी ड्यूटी कर रहे हैं. डॉक्टरों को डर है कि अगर वो एफआईआर कराएंगे तो उनकी जान पर बन आएगी.