एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने सब हदें की पार, महाकाल मंदिर से लेकर इंदौर रोड़ तक मचाया हंगामा
उज्जैन / इंडियामिक्स न्यूज़ आम लोगों के लिये धर्म स्थल कई महीनों से बंद हैं जबकि खास लोगों को यहां आने की छूट दी जा रही है। यह नजारा रविवार को महाकाल मंदिर मे दखने को मिला। जब अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद , प्रांत सह संगठन मंत्री प्रवीण शर्मा महाकाल मंदिर के दर्शन के लिए आए ।
इस दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने उत्साह दिखाते हुए सारे नियम कानून कायदे की धज्जियां उड़ा दी। ना तो इन लोगों ने सोशल डिस्टेंस का पालन किया और ना ही मास्क लगाया। जबकि अभी कोरोनाकाल चल रहा है। उज्जैन शहर से भी प्रतिदिन दर्जनों कोरोना पॉजीटिव निकल रहे है।
इसके बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता हरिफाटक ओव्हर ब्रिज के समीप शिप्रा ढाबे पर जमा हो गए और यहां पर जमकर हंगामा किया। वाहनों में सवार होकर रैली के रूप में अपने नेताओं को छोड़ने के लिए गए। पूरी सड़क पर हंगामा मचता रहा। यहां तक की स्थानीय नेताओं ने राष्ट्रीय नेताओं के आगमन पर खुशी से डांस तक करने लगे। जिसमें कोरोना गाईडलाइन का पालन नहीं किया गया।