एक युवती के साथ बलात्कार का एक ऐसा घिनौना और सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसे सुनकर हर कोई शर्मिंदा हो जाएगा
उज्जैन / इंडियामिक्स न्यूज़ एक युवती के साथ बलात्कार का एक ऐसा घिनौना और सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिसे सुनकर हर कोई शर्मिंदा हो जाएगा। जी हां बाप बेटे दोनों ने अपने रिश्ते की मर्यादा भूलकर एक युवती को अपनी हवस का शिकार बनाया और किराये के एक घर मे रखकर करीब साल भर तक उसकी अस्मत लूटते रहे और जब युवती गर्भवती हो गई तो दोनों बाप बेटे युवती को उसके हाल पर छोड़कर गायब हो गए हैं। हैरानी की बात ये है कि थाने में शिकायत करने के बाद भी पुलिस ने इस मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है। बुधवार को युवती ने प्रेस कांफ्रेंस लेकर अपनी आपबीती सुनाई तो तमाम मीडियाकर्मी भी उसकी दास्तान सुनकर हैरान रह गए।
दरअसल पीड़ित युवती का परिवर्तित नाम दीपा है और ईदगाह के पास गंगानगर में रहती है। पिछले साल दिसंबर महीने में नीमनवासा में रहने वाला वासुदेव बारोलिया ने उसे शादी का झांसा दिया और बहला-फुसलाकर पंजाब भगाकर ले गया। करीब 10 से 15 दिन तक उसने उसे वहां रखा और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। बाद में वह उसे लेकर वापस उज्जैन आ गया और नीमनवासा में एक घर किराए पर लेकर रख दिया और रोजाना वहां आकर उसके साथ संबंध बनाता रहा। एक दिन उसका पिता कल्याण बारोलिया घर आया और उसने साथ जबरदस्ती की। ऐसे में जब उसने उसकी शिकायत उसके बेटे वासुदेव को की तो वह चुप रहा। ऐसे में वासुदेव और उसका पिता कल्याण दोनों नीमनवासा स्थित उसके घर आकर उसकी इज्जत से खेलते रहे और उसे अपनी हबस का शिकार बनाकर बलात्कार करते रहे। जिसकी वजह से वह गर्भवती हो गई। अब उसे 7 माह का गर्भ है।
इस दौरान उसने कई बार वासुदेव पर शादी करने का दबाव बनाया तो वह टालता रहा। इस दौरान दोनों बाप बेटे ने उसे गुरुनानक अस्पताल में भर्ती कराकर गर्भ गिराने की कोशिश की और बच्चा गिराने के लिए गोलियां भी खिलाईं। पिछले कुछ दिनों से वासुदेव गायब हो गया। इस दौरान जब उसने वासुदेव के नहीं होने की बात उसके पिता कल्याण को बताई तो उसने उसे बरगला कर चिमनगंज मंडी थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज करवाने की सलाह दे दी। बाद में वह खुद भी गायब हो गया। अब वह कोख में पल रहे 7 माह के गर्भ को लेकर भटक रही है और पिछले 7 माह से उसकी अस्मत लूटने वाले दोनों बाप बेटे गायब है। उसने पुलिस को भी शिकायत की है लेकिन अभी तक पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की है।