बीस साल से उज्जैन में चायनीज का ठेला लगा कर अपने परिवार का जीवन यापन करने वाले एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
उज्जैन – बीस साल से उज्जैन में चायनीज का ठेला लगा कर अपने परिवार का जीवन यापन करने वाले एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
मंगलवार की दोपहर बाद की घटना बताई जा रही है। माधव नगर पुलिस ने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम के सामने नेपाल निवासी संतोष कुछ साल से कंट्रोल रूम के सामने चायनीज का ठेला लगता था। उसके साथ महाराष्ट्र निवासी उमेश भी सहयोग करता है।
दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। यह बात प्रारंभिक जांच में सामने आई है।संतोष और उमेश सगे भाइयों जैसे रहते थे।सूत्रों का कहना है कि संतोष ने फांसी लगाने से पहले कुछ वाहनों को भी नुकसान पहुंचा दिया है।पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।