एनसीसी मुख्यालय द्वारा 72 वां स्थापना दिवस पर सभी एनसीसी बटालियन को ब्लड डोनेशन का टास्क दिया गया था
उज्जैन / इंडियामिक्स न्यूज़ ( कार्तिक ) एनसीसी 10MP बटालियन द्वारा ब्लड डोनेट कर 72 वां एनसीसी स्थापना दिवस मनाया गया , जिला चिकित्सालय में कैडेट्स ने ब्लड डोनेट किया । हर वर्ष नवम्बर के चौथे रविवार को एनसीसी दिवस मनाया जाता है इस वर्ष कोविड-19 के मध्य नजर एनसीसी 10 एमपी बटालियन द्वारा शांति पूर्व ब्लड डोनेट कर एनसीसी दिवस मनाया गया ।
7unit blood donate , एनसीसी मुख्यालय द्वारा 72 वां स्थापना दिवस पर सभी एनसीसी बटालियन को ब्लड डोनेशन का टास्क दिया गया था, जिसमें 10 एमबी बटालियन ने भी हिस्सा लिया । सभी गणमान्य नागरिक एवं 10mp बटालियन के पीआई स्टाफ एवं 20 छात्र सैनिक मौजूद थे ।
जिसमें लेफ्टिनेंट डॉ.कनिया मेडा, लेफ्टिनेंट चंद्रशेखर शर्मा ,सूबेदार गुरु दर्शन , हवलदार रणजीत सिंह, कैडेट दीपक सोनी, कैडेट सुशील पंड्या, कैडेट कार्तिक गाडेकर , कैडेट सचिन गुर्जर , कैडेट नेहा राठौर ,राहुल सिसोदिया,अंकित मेघवाल एवं सभी कैडेट मौजूद थे