पावती बनाने के लिए दुष्यंत वर्मा के सामने काफी गिरगिडाया और अपनी गरीबी का भी हवाला दिया उसने यहां तक बताया कि कोरेना के कारण उसका कोई भी काम नहीं चल रहा है
उज्जैन / इंडियामिक्स न्यूज़ उज्जैन जिले में एक अनूठा मामला सामने आया है जिसमें पटवारी की जिद थी कि मैं गांव में ही रिश्वत लूंगा गांव वालों ने कहा स्वागत है आ जाओ गांव में नहीं आप को रिश्वत देंगे जैसे ही पटवारी गांव में पहुंचा तो लोकायुक्त की टीम ने पटवारी को धर दबोचा मामला ग्राम लिंबो दिया पिपलिया का है जहां पर कृषक भूपेंद्र चौधरी से पटवारी दुष्यंत वर्मा ₹5000 की रिश्वत मांग रहा था
भूपेंद्र चौधरी पावती बनाने के नाम पर काफी समय से पटवारी के चक्कर लगा रहा था पावती बनाने के लिए दुष्यंत वर्मा के सामने काफी गिरगिडाया और अपनी गरीबी का भी हवाला दिया उसने यहां तक बताया कि कोरेना के कारण उसका कोई भी काम नहीं चल रहा है आर्थिक रूप से वह काफी परेशान हो चुका है लेकिन दुष्यंत वर्मा इस बात को मानने के लिए तैयार नहीं था
आखिरकार वह लोकायुक्त के पास जा पहुंचा और उसने पटवारी के खिलाफ शिकायत दर्ज की पटवारी का कहना था कि रिश्वत तो गांव में ही लूंगा जो बने सो कर लो गांव वालों ने भी कहा कि आ जाओ स्वागत है यही देंगे फिर क्या था जैसे ही पटवारी दुष्यंत वर्मा शुक्रवार की सुबह गांव में पहुंचा तो लोकायुक्त की टीम घेराबंदी करके खड़ी हुई थी जैसे ही भूपेंद्र चौधरी ने ₹5000 रिश्वत दी तो लोकायुक्त की टीम ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।