पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने बताया कि सामान्यत: जब भी किसी फरियादी का मोबाइल कहीं गिर जाता है तो फरियादी नियमानुसार मोबाइल गुम होने
उज्जैन / इंडियामिक्स न्यूज़ पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ल द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में आईटी सेल प्रभारी प्रतीक यादव व उनकी टीम ने जिले में गुम और चोरी हुए मोबाइल सर्च कर धारकों के सुपुर्द किए हैं।
प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने बताया कि सामान्यतः जब भी किसी फरियादी का मोबाइल कहीं गिर जाता है तो फरियादी नियमानुसार मोबाइल गुम होने वाले स्थान के नजदीक पुलिस स्टेशन या सीधे आईटी सेल में गुम मोबाइल के बिल सहित आवेदन प्रस्तुत करते हैं। जिला आईटी सेल द्वारा सभी आवेदन पत्र एकत्रित कर गुम हुए मोबाइल की ट्रेसिंग की गई।
इस प्रकार आईटी सेल ने सक्रियता दिखाते हुए 49 मोबाइल ट्रेस कर सर्च किए। जिनकी कीमत 8,84,585 है। सर्च किए गए सभी मोबाइल पुलिस कंट्रोल रूम पर पुलिस अधीक्षक श्री शुक्ल द्वारा मोबाइल धारकों को अपने हाथों से मोबाइल सौंपे। इस दौरान मोबाइल धारकों के चेहरे पर खुशी की लहर देखने को मिली। वहीं मोबाइल धारकों द्वारा पुलिस को धन्यवाद प्रेषित किया गया। पुलिस की सफलता को लेकर पुलिस कप्तान ने पूरी टीम को नगद पुरस्कृत करने की घोषणा भी की है।