कई फर्जी पत्रकार बेनकाब, कई वाहनो से प्रेस शब्द पुलिस ने हटवाए, सिटी प्रेस क्लब की मांग पर पुलिस का अभियान
उज्जैन IMN, शहर में फर्जी पत्रकारों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए सिटी प्रेस क्लब द्वारा पुलिस से अभियान चलाए जाने की मांग की गई थी। जिसमें अब कई फर्जी पत्रकार बेनकाब होते हुए नजर आ रहे हैं।
सिटी प्रेस क्लब अध्यक्ष शैलेन्द्र कुल्मी के नेतृत्व में पत्रकारों ने पिछले दिनों एसपी सत्येन्द्र कुमार शुक्ला को फर्जी पत्रकारों और उनके वाहनों पर लिखे प्रेस शब्द के उपयोग को लेकर कार्यवाही की मांग की थी। जिसके चलते शुक्रवार से पुलिस ने ऐसे पत्रकारों के खिलाफ अभियान की शुरुआत कर दी है।
पहले दिन ही कई फर्जी चेहरे बेनकाब हुए हैं जिनके खिलाफ कार्यवाही की गई है। कई वाहनो से प्रेस शब्द भी पुलिस ने हटवाए हैं। पहले दिन की कार्यवाही में सामने आया कि कई लोगों ने स्वयं अपने प्रेस कार्ड भी जारी कर रखे थे। कुछ के पास से 20 साल पुराने कार्ड भी बरामद हुए हैं। कुछ ने बेवजह ही अपने वाहनों पर प्रेस लिखा रखा था। पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा। सिटी प्रेस क्लब ने शहर के साथ अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी इसी तरह की कार्यवाही कर फर्जी पत्रकारों को बेनकाब करने का अभियान शुरू कराने की बात कही है।