आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने के कारण शिकायतकर्ता युवती तीन बार प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से मुलाकात कर चुकी थी
इंडियामिक्स / बडनगर / उज्जैन पिछले 6 माह से फरार दुष्कर्म आरोपी करण मोरवाल को पुलिस ने आखिर गिरफ्तार कर लिया । करण बडनगर के कांग्रेसी विधायक मुरली मोरवाल के पुत्र है । करण मोरवाल पर 25000 का इनाम भी घोषित किया गया था ।
छह दिन पहले ही भोपाल में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इंदौर आईजी को निर्देश दिए थे कि करण मोरवाल पर इनाम की राशि बड़ा कर 25 हजार कर दी जाए। वहीं विधायक मुरली मोरवाल से गृह मंत्री ने कहा था कि 2 दिन में करण को सरेंडर कराएं अन्यथा प्रदेश में ऐसी कार्रवाई की जाएगी जो कि नाजिर बन जाएगी।
गौरतलब है कि लम्बे समय से फरार आरोपी की तलाश में पुलिस छापे मार कार्रवाई कर चुकी है, लेकिन करण मोरवाल की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी ।
क्या था मामला
इसी साल अप्रैल महीने में यूथ कांग्रेस से जुड़ी एक युवती ने करण मोरवाल पर दुष्कर्म का आरोप दर्ज कराया था। युवती का आरोप है कि विधायक मुरली मोरवाल के बेटे करण ने उसे शादी का झांसा देकर उससे दुष्कर्म किया है। दुष्कर्म के बाद करण उससे शादी से मुकर गया. युवती इंदौर की रहने वाली है। आरोपी करण लंबे समय से फरार चल रहा था। उसे पकड़ने के लिए पुलिस ने 10 हजार, फिर 15 हजार और हाल ही इनामी राशि बढ़ाकर 25 हजार रुपये कर दी थी। आशंका जताई जा रही थी कि आरोपी नेपाल फरार हो गया है। महिला पुलिस ने मक्सी से आरोपी को गिरफ्तार किया है।
ज्ञात रहे कि आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने के कारण शिकायतकर्ता युवती तीन बार प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से मुलाकात कर चुकी थी। नरोत्तम मिश्रा ने पीड़िता को आश्वासन दिया था कि आरोपी की गिरफ्तारी जल्द ही कर ली जाएगी। कोर्ट ने भी आरोपी की ओर से लगाई गई अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी। बता दें कि इंदौर की रहने वाली पीड़िता ने उसे धमकी देने की शिकायत भी पुलिस से की थी। मामाला राजनीति से जुड़ा होने के कारण काफी चर्चित भी हुआ। पुलिस पर आरोपी को पकड़ने में गंभीरता नहीं दिखाने के आराेप भी लगे। अब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।