व्यक्ति की दृष्टि अच्छे व्यवहार की होना चाहिये, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव ने महिलाओं की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए चालक-परिचालक कार्यशाला में भाग लिया
उज्जैन / इंडियामिक्स न्यूज़ उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने आज सोमवार 21 दिसम्बर को दोपहर में कालिदास अकादमी परिसर में मध्यप्रदेश शासन के क्षेत्रीय परिवहन विभाग द्वारा आयोजित महिलाओं की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए चालक-परिचालक कार्यशाला में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि चालक-परिचालक की दृष्टि अच्छे व्यवहार की होना चाहिये, क्योंकि हमारी संस्कृति एक-दूसरे व्यक्ति के आदर की है। नियमों का पालन करना बहुत आवश्यक है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि अन्य देशों की बजाय हमारे देश में गरीब, वृद्ध एवं महिलाओं के मान-सम्मान की संस्कृति रही है। उज्जैन का इतिहास भी सच्ची मानवता के लिये जाना जाता है।
उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने चालक-परिचालक कार्यशाला में कहा कि हमारे अन्दर आदर भाव होना चाहिये। हमारी अंतर आत्मा ठीक होना चाहिये। उन्होंने चालक-परिचालकों से कहा कि वाहन चलाते वक्त सबसे पहले पैदल चलने वाले, उसके बाद सायकल चलाने वाले, उसके बाद सामने आ रहे वाहन की चिन्ता करना चाहिये। हमारी दृष्टि अच्छे व्यवहार की होना चाहिये। उन्होंने कहा कि वाहन चलाते वक्त परिवहन के नियमों का अनिवार्य रूप से पालन किया जाना चाहिये। चालक-परिचालकों के दायित्वों का निर्वहन बेहतर ढंग से किया जाना चाहिये।
कार्यशाला के प्रारम्भ में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री संतोष मालवीय ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि चालक परिचालक के क्या कर्त्तव्य एवं दायित्व हैं, इसकी विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम के शुभारम्भ में अतिथियों ने मां वीणावादिनी के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए दीपदीपन किया। कार्यक्रम में ऑटो एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री श्याम मेहता ने भी अपने विचार व्यक्त किये। अतिथियों का स्वागत आरटीओ श्री संतोष मालवीय, श्री रमेश चौधरी, श्री श्याम मेहता आदि ने पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया। कार्यक्रम में भोपाल की डीआईजी सुश्री दीपिका सूरी में भोपाल से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से चालक-परिचालकों को सम्बोधित किया एवं नियमों से अवगत कराया।
❤