उज्जैन जिले में लगातार माफिया के विरुद्ध चल रही कार्यवाही निरंतर जारी है , इस अभीयान में कई माफियाओ पर प्रशासन की कार्यवाही हुई है इसी कड़ी में कल एक और बड़ी कार्यवाही की गयी .
उज्जैन / इंडियामिक्स न्यूज़ शासन के निर्देशानुसार माफिया के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 11 अगस्त 2020 को थाना नीलगंगा के अंतर्गत शराब माफिया अनुराग उर्फ अन्नू पिता लक्ष्मीनारायण रायकवार उम्र 35 वर्ष निवासी अंबर कॉलोनी थाना नीलगंगा उज्जैन जो विभिन्न गंभीर अपराधों में संलिप्त है। आरोपी शराब माफ़िया होकर अवैध शराब का तसकरी कर समाज को दूषित करने का प्रयास करते रहा है ।
आरोपी के विरुद्ध थाना नीलगंगा में आबकारी के 11 से अधिक प्रकरण दर्ज है । इसके विरुद्ध हत्या का प्रयास, गम्भीर मारपीट कर आतंक फैलाना , अवैध शस्त्र रखना, जुआ खेलने के अपराध कर सामाज को दूषित करना चोरी , नकबजनी अड़ीबाजी कर अवैध वसूली कर लोगों को धमकाना , अवैध शराब बिक्री, महिलाओं के साथ छेड़छाड़ जैसे गंभीर प्रकृति के अपराध दर्ज है ।अपराधी का पूरे क्षेत्र में आतंक है, आरोपी के ख़िलाफ़ लोग रिपोर्ट करने मे भी डरते है , आरोपी के विरुद्ध वर्तमान में रासुका की कार्यवाही भी की गई है।
अपराधी द्वारा निर्मित अवैध संपत्ति (मकान) को चिन्हित कर नगर निगम व प्रशासन के समन्वयक व सहयोग से आज गिराया जा रहा है ताकी अपराधी का आर्थिक कमर टुट सके व भविष्य मे अपराध करने की हिम्मत न कर सके । उपरोक्त कार्रवाई आम जनता मे अपराधियों का डर कम करने व कानुन का राज क़ायम कर आम जनता को नयाय दिलाने के उद्देश्य से किया जा रहा है ।अपराधियों और माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई करने में पुलिस व प्रशासन कोई कसर नहीं छोड़ेगा। गुंडा अभियान लगातार आगे भी जारी रहेगा ।