2000 बेच के संदीप यादव को कमिश्नर उज्जैन संभाग बनाया गया वहीं 2004 बेच के लोकेश कुमार जाटव को आयुक्त राज्य शिक्षा विभाग से हटाया गया
शासन के मुख्य सचिवालय की ओर से आज 8 आईएएस अधिकारियों की तबादला सूची जारी की गयी जिसमे नवीन पदस्थापना के निर्देश जारी हुए है।
उक्त सूची में श्री मति करलीन खोंगवार देशमुख (1996) को प्रमुख सचिव मध्यप्रदेश शासन/आयुष विभाग/वि. क.अ-सहायुक्त, सह संचालक भारतीय चिकित्सा पद्धति एवं होमियोपैथी,भोपाल(अतिरिक्त प्रभार) , श्री मुकेशचंद्र गुप्ता(1998) को सचिव, मध्यप्रदेश तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग एवं आयुक्त तकनीकी शिक्षा (अतिरिक्त प्रभार) , श्री संदीप यादव (2000) को कमिश्नर उज्जैन संभाग, डॉ एम के अग्रवाल(2000) को पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विभाग तथा घुमक्कड़ व अर्ध घुमक्कड़ जनजातीय विकास विभाग, श्री नरेशपाल कुमार (2002) को आयुक्त सह पंजीयक सहकारी संस्थाएं, श्री लोकेश कुमार जाटव(2004) को आयुक्त कोष एवं लेखा पदेन, श्री मति प्रियंका दास(2009) को प्रबन्ध संचालक कृषि विपणन बोर्ड, श्री धनराजू एस (2009) को संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र पर नवीन पदास्थापित किया गया है। (नवीन व वर्तमान पदस्थापना संक्षेप में जारी सूची पर अंकित है)