छपरा में 3 साल की बच्ची के साथ काशी बाजार स्थित जेडी पब्लिक स्कूल में रेप हुआ है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी कंडक्टर को गिरफ्तार कर लिया है। प्रिंसिपल और ड्राइवर हिरासत में है। सभी से पूछताछ की जा रही है। बस कंडक्टर पप्पू कुमार जलालपुर का रहने वाला है। उसके 2 बेटे और एक बेटी है। मामला 10 दिन पहले का है।
बच्ची की तबीयत बिगड़ने के बाद उसकी मां उसे अस्पताल ले गई। तब डॉक्टर ने शारीरिक शोषण की बात कही। जिसके बाद ये मामला खुला। जांच में ये बात सामने आई है कि स्कूल में ही बने साइकिल स्टैंड में बच्ची के साथ गलत काम हुआ है। ये एरिया सुनसान रहता है। यहां पर सीसीटीवी भी नहीं लगा है। पुलिस ने स्कूल में लगे बाकी सभी सीसीटीवी को खंगाला है, किसी में कुछ नहीं मिला।
बच्ची की मां ने बताया कि ‘मैं शिकायत करने स्कूल पहुंची तो प्रिंसिपल ने 5 दिन तक मामले को दबाने की कोशिश की। इसके बाद प्रिंसिपल ने बच्ची को स्कूल के स्टाफ की फोटो दिखाई। उसने आरोपी कंडक्टर को पहचाना।
मैं टाउन थाने में शिकायत दर्ज करवाने पहुंची तो पुलिस ने शिकायत दर्ज नहीं की । “एसपी की दखल के बात प्राथमिकी दर्ज की गई। बच्ची सोते समय डर रही है । मैं सिंगल मदर हूं, बेटी के साथ मायके में रहती हूं’ । –पीड़िता बच्ची की माँ