बागली के बेहरी गांव में रपटा पार करते समय दो युवक पानी के तेज बहाव में बह गए, लेकिन गांववालों की नजर पड़ गई और जान बच गई।
देवास / इंडियामिक्स न्यूज़ बागली के बेहरी गांव में रपटा पार करते समय दो युवक पानी के तेज बहाव में बह गए, लेकिन गांववालों की नजर पड़ गई और जान बच गई। दोनों युवक रपटे पर पानी होने के बावजूद बाइक से निकलने की कोशिश कर रहे थे।
ग्रामीणों की समझाइश के बाद भी दोनों युवकों ने बात नहीं मानी और नदी को पार करने की कोशिश करी, बहाव तेज होने के कारण बीच में फंसने के बाद वे काफी देर तक आगे निकलने के लिए संघर्ष करते रहे, लेकिन अंत में उनका संतुलन बिगड़ा और वे पानी में बह गए।
किस्मत अच्छी थी कि उस समय रपटे के पास कुछ गांव वाले भी मौजूद थे। उनकी नजर पानी में बहते युवकों पर पड़ी और वे काफी मशक्कत के बाद दोनों को सुरक्षित निकालने में सफल रहे।