कलेक्टर चन्द्रमौलि शुक्ला ने नागरिकों से की घरों में रहने की अपील, देवास जिला रहेगा टोटल लॉक डाउन
देवास : इंडियामिक्स न्यूज़ प्रदेश शासन द्वारा जारी एडवाइजरी के अनुसार किल कोरोना अभियान के अंतर्गत प्रति रविवार सम्पू र्ण प्रदेश में टोटल लॉक डाउन रहेगा, इसी तारतम्य में देवास कलेक्टर चन्द्रमौली शुक्ला ने देवास जिले के नागरिकों से अपील है कि कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षा के लिए पूरी सावधानियां रखें। अभी कोरोना खत्म नहीं हुआ है, जरूरत के लिए बाजार और अन्य गतिविधियां शुरू की है।
राज्य शासन द्वारा एडवायजरी जारी कर बताया गया है कि रविवार के दिन अधिक भीड़ हो जाने और आवश्यक सावधानियां नहीं बरती जाने से कोविड-19 संक्रमण को नियंत्रित करने की दृष्टि से लोगों को घरों से अनावश्यक रूप से बाहर निकलने के लिये हतोत्साहित किया जाना उपयुक्त होगा, इसलिये नागरिक घरों में ही रहें। उन्होंने कहा कि इस रविवार विशेष अभियान चलाया जायेगा। यदि कोई व्यक्ति बिना मास्क के तथा गैर वाजिब कारण के बाजार में घूमता पाया जाता है तो कार्यवाही की जायेगी।
वायरस की चेन ब्रेक करने के लिए आवश्यक है कि रविवार को सभी नागरिक घर में ही रहे। जब तक कोई अतिआवश्यक कार्य न हो घर से न निकले। जिले के सभी नागरिक शासन के निर्देशों का पालन करेंगे और महामारी से लडने में प्रशासन का सहयोग करेंगे। कलेक्टर श्री शुक्ला ने आमजन से भी अपील की है कि ‘किल कोरोना अभियान” में अपना सहयोग प्रदान करें। घर-घर पहुंच रहे सर्वे दल को आवश्यक जानकारी देकर सहयोग करें।