पूरे लाव लश्कर के साथ भाजपा के दिग्गज नेता घर पहुंचे मनाने अब नहीं लड़ेंगे चुनाव देंगे भाजपा संगठन का साथ
देवास / इंडियामिक्स न्यूज़ मध्यप्रदेश में चुनावी तारीखों के ऐलान के बाद जैसे जैसे समय नजदीक आता जा रहा है वैसे वैसे हाटपिपल्या विधानसभा की राजनीति हर दिन एक नया मोड़ लेती जा रही है भाजपा संगठन से नाराज चल रहे संघ के पूर्व कार्यकर्ता महेश पाटीदार को आखिरकार भाजपा संगठन एवं प्रत्याशी मनोज चौधरी मनाने में सफल हो गए हैं आज देर शाम भाजपा के वरिष्ठ दिग्गजों नेताओं एवं पूरे लाव लश्कर के साथ भाजपा प्रत्याशी मनोज चौधरी , स्कूल शिक्षा मंत्री श्री इंदर सिंह जी परमार, विधानसभा प्रभारी एवं पूर्व विधायक जीतू जिराती, जिला अध्यक्ष श्री राजीव खंडेलवाल, खादी ग्राम बोर्ड निगम के पूर्व अध्यक्ष सुरेश आर्य, पूर्व विधायक दीपक जोशी एवं अन्य नेतागण श्री पाटीदार के निवास पर पहुंचे यहां पर कई घंटों सभी नेताओं और महेश पाटीदार के बीच गहन मंथन चलता रहा अंत में श्री पाटीदार ने पार्टी के साथ रहने की घोषणा की।
महेश पाटीदार ने कहा कि मैंने काफी समय संगठन के लिए काम किया है मेरे पिताजी ने पूरी उम्र पार्टी के कार्य को ही समर्पित की है मैं शुरुआत में पार्टी के फैसले से नाराज जरूर था परंतु मेरे पिताजी के द्वारा समझाए जाने पर इन सभी वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन में मैंने तय किया है कि मैं पूर्णरूपेण समर्पित होकर भाजपा संगठन का साथ दूंगा एवं पार्टी के लिए एक आम कार्यकर्ता की तरह काम करूंगा।
गौरतलब हो कि श्री मनोज चौधरी के भाजपा में आने के बाद से ही महेश पाटीदार ने मोर्चा खोल रखा था एवं निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी थी पार्टी के कई नेताओं ने बार-बार उनसे संपर्क कर उन्हें समझाने की कोशिश की एवं अंत में उन्होंने पार्टी हित में चुनाव ना लड़ने का फैसला लिया उनके इस फैसले से भाजपा के मनोज चौधरी की राह और भी आसान होती नजर आ रही है इससे श्री चौधरी को और बल मिलेगा।