सहकारिता मंत्री अरविंद भदोरिया कोरोना पॉजिटिव कुछ दिनों पहले हाटपीपल्या विधानसभा में किए थे कई कार्यक्रम
देवास / इंडियामिक्स न्यूज़. कोरोना क्षेत्र एवं प्रदेश में अपने पैर पसारता ही जा रहा है ,आज सुबह हाटपीपल्या विधानसभा क्षेत्र के भाजपा नेताओं के हाथ पैर उस वक्त फुल गये जब उन्हें हाटपीपल्या विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर कुछ दिन पहले आए सहकारिता मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया के कोरोना पॉजिटिव होने के समाचार मिले।
ज्ञात हो कि कुछ दिन पहले सहकारिता मंत्री श्री भदौरिया हाटपीपल्या विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की बैठक लेने हाटपीपल्या स्थित एक निजी गार्डन में पहुंचे थे, वहां पर उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस एवं कार्यकर्ताओं की बैठक भी ली एवं कई लोगों से मिले थे। अब जबकि उनके कोरोना पॉजिटिव होने की खबर आई है सभी भाजपा नेता एवं कार्यकर्ता साथ ही शासन प्रशासन सकते में हैं,की अगर वे उस समय पॉजिटिव हुए होंगे तो यहां पॉजिटिव लोगों की संख्या की लाइन लंबी हो जाएगी।
श्री भदौरिया के पॉजिटिव होने की खबर उन्होंने स्वयं सोशल मीडिया पर एक वीडियो के माध्यम से दी है ऐसे समय में इस घटनाक्रम को देखते हुए क्षेत्र के लिए एक घातक स्थिति पैदा कर सकती है।
“अब यहां पर सोचने समझने वाली बात यह है कि जब इतने बड़े नेता एवं मंत्री गण जो उच्च पदों पर आसीन हैं सोशल डिस्टेंसिंग का कतई भी पालन नहीं कर पा रहे हैं तो फिर आम जनता से क्या उम्मीद की जा सकती है”