अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हाटपिपल्या द्वारा गत दिनों गलवान घाटी में चीनी सेना से लड़ते हुए शहीद हुए जवानों को देवगढ़ चौराहा पर श्रद्धांजलि दी गई
देवास/हाटपिपल्या इंडियामिक्स न्यूज़ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हाटपिपल्या द्वारा गत दिनों गलवान घाटी में चीनी सेना से लड़ते हुए शहीद हुए जवानों को देवगढ़ चौराहा पर श्रद्धांजलि दी गई एवम विरोध स्वरूप चीन पुतला जलाया गया नगर अध्यक्ष शुभम रघुवंशी ने बताया कि चीन द्वारा कायराना हरकत की गई जिसमें हमारे जवानों ने दृढ़ता के साथ मुकाबला किया एवं अंत मे वीर गति को प्राप्त हुए ,
चीन की कुटिल नीति को भारत जान चुका है परिषद द्वारा लोगो से चीन वस्तुए न खरीदने , चीन द्वारा निर्मित उत्पादों का बहिष्कार करने का आव्हान किया गया है, इस अवसर पर नगर अध्यक्ष शुभम रघुवंशी, नगर मंत्री नरेंद्र पाटीदार, महाविद्यालय प्रमुख सौरभ बड़गुर्जर, नगर उपाध्यक्ष शिवा नेहर्निया, पीयूष सोनी, विद्यालय प्रमुख सावन उत्पर्या और विद्यार्थी परिषद् के समस्त कार्यकर्ता उपस्थित थे।
साथ ही युवा साथी गौरव निमावत, शुभम तंवर, नितिन बड़गुर्जर, यशवंत सोलंकी, नितिन कुंभकार, गौरव शर्मा, वीरेंद्र सेंधव, काली जाट, सोनू कौशल,संतोष गोठी,पिलेश पाटीदार,विकास पाटीदार,सुभम पाटीदार