न्यायालय द्वारा गत छह सिंतबर 2016 को उक्त चिटफण्ड कंपनी की चल-अचल संपत्ति कुर्क करने एवं दिनांक 21 दिसंबर 2016 को कुर्क संपत्ति की नीलामी आदेश दिए थे।
देवास। चिटफंड कम्पनी जीएन गोल्ड, जीएन डेयरी, जी लाईफ की कुर्क की गई सम्पत्ति के नीलामी कर अर्जित रकम निवेषकों को प्रदान की मांग को लेकर जिले के हाटपीपल्या विधानसभा क्षेत्र सहित चौबाराजागीर, पीपल्या भचोड़, अगेरा, टोंकखुर्द अन्य गंाव के निवेशकों ने सांसद महेन्द्रसिंह सोलंकी को आवेदन सौंपकर चर्चा की और समस्या से अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंपा।
पीडि़त सुरेन्द्रसिंह सेंधव ने बताया कि चिटफंड कंपनी जीएन गोल्ड, जीएन डेयरी, जी लाईफ द्वारा पिछले कई वर्षों में हजारों भोले-भाले लोगों को करोड़ों-अरबों रूपए का चूना लगाया गया और जब पैसे लौटाने की बारी आई तो कंपनी के कार्यालय में ताले डल गए। न्यायालय द्वारा गत छह सिंतबर 2016 को उक्त चिटफण्ड कंपनी की चल-अचल संपत्ति कुर्क करने एवं दिनांक 21 दिसंबर 2016 को कुर्क संपत्ति की नीलामी आदेश दिए थे। लेकिन आज दिनांक तक माननीय न्यायालय द्वारा दिए आदेश को लगभग 4 वर्ष हो जाने के बाद भी किसी प्रकार की नीलामी नही की गई और हमें हमारी मेहनत का पैसा नही लौटाया गया है।
माननीय न्यायालय के आदेश में बहुत विलंब होकर अव्हेलना हो रही है। जिससे हम पीडितों को न्याय मिलने में भी विलंब हो रहा है। माननीय न्यायालय के आदेशों का पालन करना व करवाना शासन-प्रशासन दोनों का संयुक्त दायित्व है। देवास जिले के 25 हजार निवेशक है एवं लगभग 65 करोड़ की रािश निवेशित है। कम्पनी की सम्पत्ति देवास, इंदौर, उज्जैन, आगर, शाजापुर, खरगोन, भोपाल, दिल्ली तथा पुणे में स्थित है।
निवेशकों ने मांग की है कि जीएन गोल्ड, जीएन डेयरी तथा जी लाईफ की विभिन्न स्थानों पर कुर्क की गई संपत्ति को तत्काल नीलाम किए जाने संबंधि प्रक्रिया प्रारंभ की जावें, जिससे निवेशकों के द्वारा की गई निवेशित राशि उक्त नीलामी प्रक्रिया से प्राप्त की गई राशि के द्वारा लौटायी जावें। चिटफंड कंपनी की संपत्ति नीलाम होने से भाजपा को उपचुनाव में फायदा मिलेगा।
स्वराज इंडिया रियल एस्टेट उज्जैन और स्वराज इंडिया मुल्टी परपास
सोसाइटी उज्जैन मेरे निवेश के 10 लाख रुपये लेकर भगोड़ा अमित पांडेय मनीष रघुवंशी ——- विश्वकर्मा शिव कुमार तिवारी और परिहार
भाग गया है मेरे जैसे देवास के लाखों लोग हैं जो देवास औधोगिक थाना मे आवेदन दे चुके है पर गिरफ्तारी आज तक नही हुई