मप्र भाजपा सरकार के वनमंत्री विजय शाह का भोपाल से खंडवा जाने के दौरान जगह जगह स्वागत किया गया। कुसमानिया में सरपंच महेश परमार, उपसरपंच राजेश परमार, सिया सरपंच राजेश टुवानी आदि ने स्वागत किया।
देवास इंडियामिक्स न्यूज़ मप्र भाजपा सरकार के वनमंत्री विजय शाह का भोपाल से खंडवा जाने के दौरान जगह जगह स्वागत किया गया। कुसमानिया में सरपंच महेश परमार, उपसरपंच राजेश परमार, सिया सरपंच राजेश टुवानी आदि ने स्वागत किया। कन्नौद नगर पंचायत चौराहे पर क्षेत्रीय विधायक आशीष शर्मा के नेतृत्व में मंडल अध्यक्ष विजय गुर्जर, राधेश्याम जाट, राजेश जोशी, राजेश चौहान, महेंद्र एस जाट, राधू खत्री, प्रेमनारायण पटेल, लोकेश राठौर आदि ने स्वागत किया
सतवास एवं कलम फाटा में वनकर्मियों ने स्वागत किया
सतवास के कलम फाटा पर रेंजर एसोसिएसन देवास के पदाधिकारियों द्वारा गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। रेंजर एसोसिएसन के सचिव डी एस चौहान द्वारा बताया गया कि मंत्रीजी से चर्चा हेतु समय देने का निवेदन करने पर उनके द्वारा बताया गया कि समय का अभाव होने से अलग से रेंजर एसोसिएसन से चर्चा के लिए जल्द ही समय दूंगा ।
इस दौरान एस. डी.ओ. प्रदीप पाराशर, रेंजर डी.एस.चौहान पानीगांव, दिनेश निगम पूंजापुरा, नाहर सिंह भूरिया सतवास, खुमान सिंह सोलंकी खातेगांव, रमेश गेहलोद कांटाफोड़, वन कर्मचारी अफजल पठान, सुभाष कोलते, कैलाश मुजाल्दे, धर्मेंद्र जाटव, रामसहाय शर्मा, राजेन्द्र तिवारी, परशराम कर्मा आदि उपस्थित थे।