खातेगांव के ग्रामीण क्षेत्र में 6 जून को निकले 7 पॉजिटिव के बाद 12 जून तक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 20 हो गयी थी। आज आई रिपोर्ट में खातेगांव-कन्नौद का एक भी कोरोना पॉजिटिव नही होने से क्षेत्रवासियों ने राहत की सांस ली है।
देवास/महेन्द्र एस जाट इंडियामिक्स न्यूज़ खातेगांव के ग्रामीण क्षेत्र में 6 जून को निकले 7 पॉजिटिव के बाद 12 जून तक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 20 हो गयी थी। आज आई रिपोर्ट में खातेगांव-कन्नौद का एक भी कोरोना पॉजिटिव नही होने से क्षेत्रवासियों ने राहत की सांस ली है। वहीं देवास नगर में बैंक नोट प्रेस में भी संक्रमण का खतरा बढ़ गया है, यहां तैनात सीआईएसएफ की यूनिट के एक जवान की छिंदवाड़ा क्षेत्र में पिछले दिनों मौत हुई और वो कोरोना संक्रमित पाया गया है।
जिले के खातेगांव क्षेत्र के गुजरगांव, कांकरिया, बागदा व बड़दा में गाजियाबाद-दिल्ली से लौटने वाले श्रमिकों के पॉजिटिव होने का पता ६ जून को तब चला था जब ७ की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद बुधवार को फिर से गुजरगांव, कांकरिया, बागदा में ८ मरीज संक्रमित मिले जो दिल्ली से लौटे थे। इनमें से कई पूर्व संक्रमितों के परिवार के थे।
गुरुवार को फिर से एक नए मरीज की पुष्टि हुई जो गुजरगांव का रहने वाला 22 साल का युवक है, इसकी मां व बहन भी पहले से संक्रमित हैं। युवक को ६ जून को क्वारंटीन करने के बाद 9 जून को जांच के लिए नमूने लिए गए थे। गुरुवार को ८० संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट आई जिसमें से ७७ नेगेटिव रहीं, २ के सेम्पल रिजेक्ट हो गए जबकि एक पॉजिटिव रहा। वहीं गुरुवार को 115 और संदिग्ध मरीजों के नमूने जांच के लिए भेजे गए। जिले में अब तक 3549 नमूने लिए जा चुके हैं। अब कुल 403 मरीजों की रिपोर्ट आने का इंतजार है। जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 148 है। इनमें से 64 स्वस्थ हो चुके हैं, 9 की मौत हो चुकी है और एक्टिव केस ४५ रह गए हैं।
बीएनपी पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम
जानकारी के अनुसार बीएनपी में दो दिनों से स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंच रही है। यहां के कोरोना संक्रमित सीआईएसएफ जवान के संपर्क में आने वाले अन्य जवानों की जांच व नमूने लेने की प्रक्रिया पूरी की गई। वहीं करीब २०-२२ जवानों को क्वारंटीन किया गया है। जिला कोरोना नोडल अधिकारी डॉ. एसएस मालवीय के अनुसार एक-दो दिन में इन जवानों की रिपोर्ट आने की संभावना है।