भोपाल में पदस्थ डीएसपी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि उनका परिवार इंदौर में रहता है और वह धार में अकेले रहते थे
धार IMN : पुलिस महकमे में हड़कंप उस वक़्त मैच गया जब DSP के आत्महत्या करने की ख़बर सभी को लगी। धार जिले के डही थाना क्षेत्र के ग्राम रेबड़दा में भोपाल पुलिस मुख्यालय में पदस्थ डीएसपी बीएस अहरवाल ने फांसी लगाकर की आत्महत्या । फांसी पंखे पर फंदा डाल कर लगाई गयी ।
सूत्रों के हवाले से ज्ञात हुआ है की अहरवाल पिछले कई महीनों से अपनी ड्यूटी पर नहीं जा रहे थे। आत्महत्या का कारण अभी ज्ञात नहीं हो पाया है।पुलिस जांच में जुट गई है ।