बुधवार को जिला कलेक्टर आशीष सिंह ने नानाखेड़ा स्टेडियम में बैठक ली. इस बैठक में स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे. बैठक में आशीष सिंह ने कहा कि घबराने की आवश्यकता नहीं है सैंपलिंग और तेज करने का वक्त आ गया है
[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”सुनिए हिंदी में”]
उज्जैन: उज्जैन में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मरीजों को ध्यान में रखते हुए बुधवार को जिला कलेक्टर आशीष सिंह ने नानाखेड़ा स्टेडियम में बैठक ली. इस बैठक में स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे.
बैठक में आशीष सिंह ने कहा कि घबराने की आवश्यकता नहीं है सैंपलिंग और तेज करने का वक्त आ गया है. दो चार दिन और अधिक मेहनत करने की आवश्यकता है. यहां कलेक्टर ने एसडीएम को निर्देश देते हुए कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्र में जमीनी स्तर पर उतर जाएं और 60 वर्ष से अधिक उम्र वालों के सैंपल जरूर लें.
कलेक्टर ने कहा कि जिन्हें होम क्वारंटीन किया गया है उनकी चार से पांच बार विजिट जरूर करें और उन्हें काढ़ा प्रदान करें. बताया जा रहा है कि इस बैठक में कलेक्टर ने सभी से समस्या पूछी और उसका तत्काल निराकरण भी किया.
आशीष सिंह ने मीडिया से चर्चा करते हुए जानकारी दी कि वायरस ज्यादा फैल चुका है. जिसकी वजह से जिले में अभी ज्यादा छूट नहीं मिलेगी. उन्होंने बताया कि सर्वे और अधिक बढ़ा दिया गया है. साथ ही उन्होंने बताया कि 7-8 दिन लॉकडाउन का सख्त पालन करवाया जाएगा. जिसके बाद रियायत दे दी जाएगी.
शहर में बढ़ते हुए पॉजिटिव मरीजों पर आशीष सिंह का कहना है कि घबराने की आवश्यकता नहीं है. हमने मृत्यु दर पर काबू पा लिया है जो नए मरीज मिल रहे हैं वह प्राथमिक मरीज है. इसलिए उन्हें तत्काल इलाज दिया जा रहा है और वे जल्द स्वस्थ भी होंगे