पुलिस ने आज 4 ओर आरोपियों को किया गिरफ्तार, जिला चिकित्सालय का OPD पर्ची काटने वाला भी शामिल, 25 रुपये के पॉउडर से बन रहे थे नकली रेमडीसीवीर इंजेक्शन, 3 हजार से हो जाते 35000 रेट, सातो आरोपी पुलिस की गिरफ्त मे
रतलाम/इंडियामिक्स : पुलिस कप्तान गौरव तिवारी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा जीवांश अस्पताल के दो डॉक्टर को रेमडीसीवीर इंजेक्शन की कालाबाज़ारी करते हुए धर दबोचा था। इसी मामले में पुलिस को आज दूसरे दिन बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने आज हैरान कर देने वाला खुलासा किया है। मामले में गिरोह के 4 ओर सदस्य गिरफ्तार हुए हैं जिनसें पूछताछ में यह बात सामने आयी की उक्त रेमडीसीवीर यह खुद ही बना कर महंगे दाम में बेच रहे थे। इसमे मेडिकल कॉलेज की नर्स की अहम भूमिका सामने आई है जो असली रेमडीसीवीर की खाली बोतल मुहैया करवा रही थी।
पुलिस की जानकारी के अनुसार कल गिरफ्तार प्रणव जोशी से पूछताछ मे उक्त रेमडेसिवीर इंजेक्शन जिला चिकित्सालय मे OPD पर्ची काटने वाले गोपाल मालवीय पिता राजू लाल निवासी सेजावता के माध्यम से कोन्फ्रेंस कॉल के माध्यम से यशपाल राठोर को उपलब्ध कराये जाने कि जानकारी दी, जानकारी पर तत्काल गोपाल मालवीय को ग्राम सेजावता से गिरफतार किया व आरोपी के कब्जे से 1 Mylan Laboratories Limited Company का डेसरेम ब्रांड का रेमडेसिवीर इंजक्शन 100mg/Vial (बोतल) जप्त कि गई ।
गोपाल मालवीय से पूछताछ पर गोपाल द्वारा उक्त इंजेक्शन सेजावता के रहने वाले रोहित मालवीय से लाना बताया, जो रोहित मालवीय पिता लक्ष्मीनारायण निवासी ग्राम सेजावता को गिरफ्तार किया गया ।
रोहित मालवीय से पूछताछ करने पर उसके द्वारा उक्त इंजेक्शन पंकज प्रजापत पिता भारत सिंह द्वारा उपलब्ध कराया जाना बताया ।
जानकारी पर पंकज प्रजापत को गिरफ्तार किया गया व पूछताछ मे पंकज द्वारा जुर्म करना स्वीकार किया। उसने बताया की उसकी बहन रीना पिता भारत सिंह शासकीय मेडिकल कॉलेज मे ICU मे स्टाफ नर्स का काम करती है, व मरीज़ो को लगे हुए रेमडेसिवीर इंजेक्शन के खाली Vial एवं बाहर कि पेकिंग कर पंकज को उपलब्ध करती थी, जिस खाली Vial मे आरोपी पंकज Monsef नमक Ceftrixone injection का पाउडर भर कर उनकी दोबारा पेकिंग कर खरीदने वाले गोपाल व रोहित को उपलब्ध कराया करता था ।
आज दिनांक को आरोपी पंकज प्रजापत के घर पुलिस टीम द्वारा दबिश दी गई व आरोपी के घर से रेमडेसिवीर इंजेक्शन के 4 खालीVial(बोतल), Monosef नामक Ceftrixone injection के 8 खाली Vial व 10 भरेVial, 8 vial के ढक्कन, ढक्कन चिपकाने हेतु Feviquick, ढक्कन निकालने हेतु एक पेचकस, इंजेक्शन के बॉक्स पर नाम मिटाने हेतु सेनेटाइज़र, एक डॉक्टर टेप व मार्कर पेन जप्त किया गया ।
ऐसे बनी एक पूरी चेन :-
पुलिस ने बताया की दिनांक 10-4-21 को आरोपी रोहित मालवीय द्वारा अपने परिवार मे चाचा को कोरोना संक्रमित होने पर रेमडेसिवीर इंजेक्शन कि आवश्यकता होने पर उसकी पूर्व से परिचित, GMC मे स्टाफ नर्स का कार्य करने वाली रीना प्रजापत से संपर्क कर 2 रेमडेसिवीर इंजेक्शन उपलब्ध कराये जाने हेतु कहा जिसे रीना द्वारा 3 हज़ार रूपये प्रति इंजेक्शन के हिसाब से कुल 6000/- रु मे रोहित मालवीय को उपलब्ध कराये ।
दिनांक 12-4-21 को जिला चिकित्सालय मे कार्य करने वाले गोपाल प्रजापत निवासी सेजावता को रेमडेसिवीर इंजेक्शन की आवश्यकता होने पर आरोपी द्वारा उसके परिचित मेडिकल शॉप पर कार्य करने वाले प्रणव जोशी से संपर्क किया परंतु उपलब्ध नहीं हो सके । इसके उपरांत गोपाल द्वारा रोहित मालवीय से संपर्क किया । रोहित द्वारा रीना प्रजापत से संपर्क किया गया व कुल 6 इंजेक्शन रीना के भाई पंकज प्रजापत द्वारा उपलब्ध कराये गए ।
इसी बीच प्रणव द्वारा गोपाल से इंजेक्शन हेतु संपर्क किया गया व गोपाल द्वारा इंजेक्शन उपलब्ध करने हेतु सहमति दी। प्रणव जोशी से यशपाल राठोर द्वारा इंजेक्शन उपलब्ध कराये जाने हेतु कहा गया ।
प्रणव जोशी द्वारा गोपाल मालवीय से इंजेक्शन की डिमांड करने पर रोहित मालवीय के माध्यम से आरोपी पंकज से इंजेक्शन प्राप्त कर जीवंश अस्पताल मे कार्य करने वाले यशपाल राठोर को उपलब्ध करना प्रारम्भ किया व दिनांक 21/4/21 से 24/4/21 तक कुल 9 इंजेक्शन यशपाल द्वारा प्राप्त किये गए जो यशपाल द्वारा उत्सव नायक के माध्यम से 30-35 हज़ार रूपये की कीमत पर बेचा जाता था ।
ऐसे देते थे वारदात को अंजाम :-
इंजेक्शन उपलब्ध करने हेतु GMC मे स्टाफ नर्स का काम करने वाली आरोपी रीना प्रजापत द्वारा कोरोना मरीज़ो को लागने वाले रेमडेसिवीर इंजेक्शन की खाली Vial (बोतल) को लाकर अपने भाई पंकज प्रजापत को उपलब्ध कराती थी, जिन खाली Vial मे पंकज द्वारा मार्केट से 25 रूपये कीमत का Monsef नमक Ceftrixone injection का पाउडर भरा जाकर उसे पुनः पेकिंग कर दी जाती थी एवं इंजेक्शन के डब्बे के ऊपर लिखे मरीज के नाम को सेनेटाइज़र की सहायता से मिटा कर उस पर डॉक्टर टेप चिपका कर उस पर लिख कर उसका स्वरूप बदल दिया करते थे ।
उक्त इंजेक्शन को पंकज प्रजापत द्वारा करीब 6-8 हज़ार रूपये मे रोहित मालवीय को दिया जाता था जिसे रोहित द्वारा गोपाल मालवीय को 13-14 हज़ार रूपये मे बेचा जाता था। जिसे गोपाल द्वारा प्रणव जोशी के माध्यम से जीवंश अस्पताल मे काम करने वाले यशपाल राठोर को 17 से 21 हज़ार रूपये मे बेच दिये जाते थे । जिन्हे यशपाल द्वारा उत्सव के माध्यम से 30-35 हज़ार रूपये मे बिकवाया जाता था ।
गिरफ्तार आरोपी :-
1.उत्सव नायक पिता ईश्वर नायक उम्र 25 साल नि.-ग्राम कोदरी पेटलावद जिला झाबुआ हामु.-
जीवांश हास्पीटल रतलाम ।
2. यशपाल राठौर पिता श्यामसिंह राठौर उम्र 24 साल नि.-ग्राम पंचेड थाना नामली जिला
रतलाम हामु.-जीवांश हास्पीटल रतलाम ।
3. प्रणव जोशी पिता यशवंत जोशी उम्र 21 नि. ग्राम करजू जिला मंदसौर
4. गोपाल मालवीय पिता राजूलाल उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम सेजावता
5. रोहित पिता लक्ष्मी नारायण प्रजापत उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम सेजावता
6. पंकज प्रजापत पिता भारत सिंह प्रजापत उम्र 25 वर्ष निवासी शिव नगर रतलाम
7. रीना पिता भारत सिंह प्रजापत निवासी शिव नगर रतलाम
जप्त सामाग्री :-
दिनांक 24/4/21 को :- आरोपी उत्सव नायक के कब्जे से :-
mylan laboratories limited company का डेसरेम ब्रांड का रेमडेसिवीर इंजक्शन 100mg/ vial
दिनक :- 26/4/21 को :-
आरोपी गोपाल मालवीय के कब्जे से :-
mylan laboratories limited company का डेसरेम ब्रांड का रेमडेसिवीर इंजक्शन 100mg/ vial
आरोपी पंकज व रीना प्रजापत के कब्जे से :-
रेमडेसिवीर इंजेक्शन के खाली vial (बोतल) – 4
monosef नमक ceftrixone injection के खाली vial – 8
monosef नमक ceftrixone injection के भरे vial – 10 ( कीमत 25 रु प्रति इंजेक्शन )
vial के ढक्कन – 8
ढक्कन चिपकाने हेतु feviquick
ढक्कन निकालने हेतु एक पेचकस
इंजेक्शन के बॉक्स पर नाम मिटाने हेतु सेनेटाइज़र
एक डॉक्टर टेप ।
मार्कर पेन
घटना पर से थाना औ. क्षेत्र जावरा मे अपराध धारा 420,34 भादवि इजाफा धारा 386, 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनीयम का पंजीबद्ध किया गया एवं सम्पूर्ण कार्यवाही उपरांत नए तथ्य प्रकाश मे आने पर आज दिनांक को प्रकरण मे धारा 308,120बी भा0द0वि0 का इजाफा किया गया है एवं धारा 467,468,471 भा0 द0वि0 का इजाफा भी किया जावेगा । अन्य तथ्य प्रकाश मे आने पर प्रकरण मे उपयुक्त धाराओ का इजाफा किया जावेगा ।
सराहनीय भूमिका :-
उक्त सराहनीय कार्य मे अति0 पुलिस अधीक्षक महोदय रतलाम (सिटि) श्री डॉ0 इंद्रजीत बकलवार के निर्देशन मे नगर पुलिस अधीक्षक श्री हेमंत चौहान के नेत्तृत्व वाली टीम जिसमे थाना प्रभारी औ0 क्षेत्र रतलाम श्री नीरज सारवान, साइबर सेल प्रभारी उ0नि0 अनुराग यादव, उ0नि0 प्रमोद राठोर, सउनि आर.एस.रावत, प्र0आर0 मनमोहन शर्मा, प्र0आर0 हिम्मत सिंह, आर0 विपुल भावसार, आर0 संदीप शर्मा, आर.812 लोकेन्द्र सोनी, आर.59 वीरेन्द्र बारोड की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।