शिवपुरी में प्रशासन की नाक के नीचे आधीरात अज्ञात व्यक्तियों ने बीच चौराहे पर की रानी अवंती बाई की प्रतिमा स्थापित
शिवपुरी / इंडियामिक्स न्यूज़ शिवपुरी जिले के पिछोर में आधीरात को अज्ञात व्यक्तियों ने नगर के बाचरोन चौराहा पर बने गोलंबर पर रानी अवंती बाई की प्रतिमा स्थापित कर दी सुबह होते ही प्रशासन को सूचना मिली और शहर में तनाव का माहौल व्याप्त हो गया गांव गांव से समस्त लोधी समाज के व्यक्ति इकट्ठा होना शुरू हो गए ।
लोधी समाज के सभी व्यक्ति अपनी मांग पर अडे रहे की मूर्ति एक बार स्थापित हो गई अब नहीं हटेगी दिन भर प्रशासन व लोधी समाज के व्यक्तियों में तनातनी के बाद अंत में मूर्ति जहां रात में स्थापित की थी वही लगी रहेगी अंत में पिछोर एसडीएम के आर चौकीकर ने इस मामले में अपना पक्ष देते हुए कहा की यह प्रतिमा बिना अनुमति के लगाई गई है ।
प्रोटो के आधार पर शिनाख्त करके FIR करेंगे वही एसडीएम के आर चौकीकर के सामने ही कोविड-19 के तहत हजारों लोग इकट्ठे होकर सोशल डिस्टेंसिंग की सरेआम धज्जियां उड़ाई गई जिसको देखते हुए पूरा प्रशासन मौन रहा