इंदौर सांसद शंकर ललवानी उदबोधन में याद कर बैठे चंद्रशेखर आज़ाद को…बस यहीं नहीं गलती सुधार कर भी नहीं सुधरी..और हो गये वायरल
इंदौर / IMMN : हमेशा अपने वीडियो और फोटो से चर्चा में रहने वाले इंदौर के साँसद शंकर लालवानी का आज एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जहाँ पूरा देश आज 23 जनवरी को नेताजी की जयंती मना रहा है तथा भारत सरकार ने भी अब से इस खास दिन को “पराक्रम दिवस” के रूप में मनाने का फैसला किया है ऐसे में भाजपा के ही सांसद नेताजी की जगह आज़ाद को याद कर बैठे।
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर श्री लालवानी का भाषण सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। आप भी ललवानी के इस वायरल वीडियों को देखे। साथ ही उन्होंने सुभाष चन्द्र बोस को पहले तो चंद्रशेखर आज़ाद कहा मगर फिर गलती सुधारते हुए दोबारा गलती करते हुए चन्द्र शेखर बोस कह बैठे।