सर्व हिन्दु समाज ने दिया राज्यपाल के नाम एसपी को ज्ञापन । कहा हिंदु कार्यकर्ता को रात की 1 बजे कल्याणपुरा थाना ले जाना गलत
झाबुआ / इंडियामिक्स न्यूज़ कल्याणपुरा पुलिस 8 सितम्बर की रात 1 बजे एक हिंदु कार्यकर्ता बलरामसिंह बुंदेला को पुलिस थाने ले आई। पुलिस का कहना है। की युवक ने आपत्तिजनक पोस्ट की थी। हालाकि बाद में युवक को छोड दिया गया । युवक को आधी रात को पुलिस थाने ले जाने पर आज सर्व हिंदु समाज , झाबुआ ने राज्यपाल के नाम एसपी आशुतोष गुप्ता को ज्ञापन दिया ।
ज्ञापन मे कहा की युवक को आधी रात थाने उठाकर ले जाना गलत है। इसके अलावा कल्याणपुरा क्षेत्र में लगातार हो रहे धर्मांतरण ,गोहत्या एवं हिन्दु देवीदेवताओं को कई वामपंथी ग्रुपो द्वारा सोशल मिडिया में लगातार अपमानित किया जा रहा है। अगर उस पर कोई कार्रवाई नही की जा रही है। इसके विपरित हिंदु कार्यकर्ताओ को टारगेट बना कर ऐसा किया जा रहा है। हिन्दु कार्यकर्ताओ का कहना है की झाबुआ जिले में अब धर्मान्तरण कतई बर्दाश्त नही होगा।
अब इसके खिलाफ आवाज उठाई जायेगी। ओर झाबुआ जिले के थानों में धर्मान्तरण ओर गोहत्या के कई मामले ऐसे है जिन पर अभी तक कोई कार्रवाई नही की गई। जिस युवक को पुलिस रात को उठा कर ले गई थी उसका कहना है की एक साधारण एंव सही पोस्ट पर पुलिस रात को जबरन उठा कर थाने ले आती है। इसके विपरित क्षेत्र में कई अवैध चर्च का निर्माण एंव धर्मान्तरण खुलेआम हो रहा है। इसके प्रमाण सहित शिकायत की गई है । लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नही की गई है।