भाजपा नरेंद्र मोदी का जन्मदिन सेवा सप्ताह के रूप में मनाएगी। मदरानी सेक्टर के रम्भापुर में स्वच्छ्ता अभियान कार्यक्रम से करी शुरुआत
झाबुआ / इंडियामिक्स न्यूज़ भाजपा प्राधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को सेवा सप्ताह के रूप में मना रही है पार्टी आज से मोदी के 70वें जन्मदिन पर सेवा के विभिन्न कार्यों के माध्यम से जनता के बीच पहुंचेगी।भाजपा के कार्यकर्ता सेवा कार्यों के माध्यम से रक्तदान, गांवों में स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण, फल वितरण तथा वर्चुअल प्लेटफॅार्म पर कान्फ्रेंस के द्वारा मोदी जी के व्यक्तित्व एंव किये गये कार्यो पर चर्चा करेगी।
भाजपा का यह सेवा सप्ताह 20 सितंबर तक चलेगा। कार्यक्रम की शुरुवात आज मदरानी मण्डल के रम्भापुर सेक्टर से की गई । भाजपा के पदाधिकारियों ने स्वच्छ्ता अभियान का सन्देश लोगों को बताया गया। तथा स्वच्छ्ता के साथ साथ सामाजिक दुरी एवं मास्क को अनिवार्य से लगाने का सन्देश दिया गया ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से थांदला विधानसभा के युवा नेता रुस्तम चरपोटा, मण्डल अध्यक्ष कमलेश मचार, कैलाश सेहलोद, बाबू गणावा सरपंच (रम्भापुर) , पांगला चारेल सरपंच, दीपसिंह गुंडिया, कसन गणावा, सेवा डामोर एवं कई स्थानीय कार्यकर्ता उपस्थित थे।