गम्भीर नदी की रेलिंग तोड़ गिरी कार, पुलिस ने घंटों के रेस्क्यू के बाद गोताखोरों की मदद से कार को नदी से निकाला बाहर, उत्तरप्रदेश की है गाड़ी
IMMN, उज्जैन : रविवार की सुबह एक कार गंभीर नदी के पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नदी में जा गिरी। घटना शहर से करीब 20 किलोमीटर दूर उज्जैन-बड़नगर रोड की है। पुलिस ने घंटों के रेस्क्यू के बाद गोताखोरों की मदद से कार को नदी से बाहर निकलवाया है। कार से दो शव मिले हैं जिनमें से एक महिला और एक पुरुष का है। कार का नंबर यूपी 78, जीएच 6324 है जो कानपुर की है और किसी अविनाश कुमार के नाम पर रजिस्टर्ड है।
मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है पुलिस जांच में जुटी हुई है। बताया जा रहा है की उक्त लोग उत्तर प्रदेश के सिवान से रहने वाले तीन युवक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए वर्ना गाड़ी से गुजरात जा रहे थे। वहीं उज्जैन के एसपी सतेंद्र कुमार शुक्ला ने घटनास्थल पर जाकर निरीक्षण किया है। खबर यह भी आ रही है की ग्वालियर में पदस्थ आईजी (एसएएफ) आईपीएस अधिकारी संतोष कुमार सिंह के परिचित है।
पुल की रेलिंग तोड़कर नदी में गिरी कार –
रविवार की सुबह पुलिस को खबर मिली थी कि गंभीर नदी के पुल पर हादसा हुआ है और जब पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि पुल की रेलिंग टूटी हुई थी। पुल पर गाड़ी के टायर के निशान भी थे जिससे ये अंदेशा हुआ कि कोई गाड़ी पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नदी में गिरी है। पुलिस ने तुरंत गोताखोरों की मदद से नदी में तलाशी अभियान शुरु किया और कुछ घंटों की मश्क्कत के बाद आखिरकार पुलिस का शक सही निकला और नदी के गहरे पानी में गोताखोरों को कार नजर आई। क्रेन की मदद से जब कार को नदी से बाहर निकाला गया तो उसमें से दो लोगों के शव बरामद हुए हैं।
जिनमें से एक महिला और एक पुरुष है जिनकी उम्र 27-28 साल के बीच होने का अंदेशा जताया जा रहा है। हालांकि दोनों शवों की शिनाख्त नहीं हो पाई है और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
बताया ये भी जा रहा है कि पुल पर किसी बड़ी गाड़ी के निशान भी हैं जिससे ये आशंका जताई जा रही है कि किसी बड़ी गाड़ी के अचानक सामने आने या फिर कट मारे जाने के बाद कार चालक अपना नियंत्रण खो बैठा और कार रेलिंग को तोड़ते हुए नदी में जा गिरी।