रतलाम में अपने रिश्तेदार के साथ फसल बेचने आये युवक की मंडी में अज्ञात कारणों से मौत हो गई। घटना की खबर मिलते ही पुरे क्षेत्र में सनसनी फेल गई
[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”सुनिए हिंदी में”]
रतलाम, इंडियामिक्स न्यूज़। रतलाम में अपने रिश्तेदार के साथ फसल बेचने आये युवक की मंडी में अज्ञात कारणों से मौत हो गई। घटना की खबर मिलते ही पुरे क्षेत्र में सनसनी फेल गई। सूचना मिलने पर 108 मौके पर पहुंची,108 युवक को लेकर तुरंत जिला अस्पताल पहुंची जहा डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिले के नामली थाना क्षेत्र निवासी मुकेश राठौर 40 वर्षीय शुक्रवार सुबह 10 बजे अपने रिश्तेदार की गेहू की फसल बेचने के लिए रतलाम कृषि मंडी पहुंचा था। धुप अधिक होने के साथ मुकेश अपने साथियो के साथ मंडी के शेड में खड़ा था,इसी दौरान मुकेश बेसुध होकर जमीन गिर पड़ा ।
इस दौरान मुकेश के साथियो ने108 पर सूचना दी ,कुछ ही देर में 108 घटनास्थल पर पहुंची और मुकेश को जिला अस्पताल ले जाया गया। जिला अस्पताल में मौजूद डॉक्टर ने जांच करते हुए मुकेश को मृत घोषित कर दिया। प्रारंभिक जांच में मौत का कारण ह्रदयघात (हार्ट अटैक) माना जा रहा है।साथ ही युवक की मौत मौके पर ही हो चुकी थी , डॉक्टरों ने शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौप दिया है।