रतलाम जिले में कोरोना रुकने का नाम नही ले रहा है दिन ब दिन मरीजो की संख्या बढ़ती ही जा रही है । आज प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार जिले में कुल 8 कोरोना मरीजो की पुष्टि हुई है ।
रतलाम इंडियामिक्स न्यूज़ आज दिनांक में जीएमसी लैब की रिपोर्ट में 4 सैंपल पॉजिटिव डी एच ट्रू नॉट जांच में 4 सैंपल पॉजिटिव कुल 8 सैंपल पॉजिटिव
इमलीपाड़ा ग्राम सरवड़ का 25 वर्षीय युवक नया बाजार रिंगनोद का 28 वर्षीय युवक गौशाला रोड रतलाम का 52 वर्षीय पुरुष खारवा खुर्द ताल का 40 वर्षीय पुरुष तलाव पाड़ा का 55 वर्षीय पुरुष भोयरा बावड़ी रतलाम का 62 वर्षीय पुरुष लक्कड़पीठा रतलाम का 40 वर्षीय पुरुष एवं बग्गी खाना रतलाम की 27 वर्षीय महिला का सैंपल पॉजिटिव मिला
कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान द्वारा रावटी में कंटेनमेंट क्षेत्र का निरीक्षण किया गया पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी भी थे कलेक्टर ने सघन कांटेक्ट ट्रेसिंग के निर्देश दिए