जिला चिकित्सालय से निकली मशाल रैली में चिकित्सक,एमआर,टेक्नीशियन हुए शामिल
रतलाम/इंडियामिक्स ट्रेनी महिला डॉक्टर की कलकत्ता में जघन्य हत्या के विरोध में 17 अगस्त शाम को जिला चिकित्सालय से आक्रोशित स्वास्थ्य कर्मियों ने मशाल रैली निकाली । मशाल रैली में चिकित्सक, टेक्नीशियन सहित अन्य लोग शामिल हुए। मशाल रैली में आक्रोशित स्वास्थ्य कर्मियों द्वार नारे लगाए गए शौक नहीं मजबूरी है यह प्रदर्शन जरूरी है।जिला चिकित्सालय से निकाली मशाल रैली का समापन अंबेडकर सर्कल छत्री पूल पर हुआ।
मशाल रैली के बाद सभा भी हुई जिसे वरिष्ठ डॉक्टर जे एम सुभेदार,बी एल तापड़िया, डॉ.भरत निनामा, कमलेश यादव, जीनत स्टीफन, एवं फ़ोगसी की डॉ. सुनीता वाधवानी, डॉ. स्मिता शर्मा, आई एम ए अध्यक्ष डाक्टर योगेंद्र सिंह चाहर, डॉक्टर विपीन माहेश्वरी, एम आर यूनियन के निखिल मिश्र,जूनियर डॉक्टर एसोसिशन के दीपक कुमार आदि डॉक्टर ने सभा को संबोधित भी किया गया।
डॉ अश्विनी शर्मा द्वारा सभा को संबोधित करते हुए कहा गया की कलकत्ता में हुई डॉक्टर की जघन्य हत्या जैसी घटना मानव जाति को शर्मसार करती है। इस प्रकार की घटना को लेकर सरकार का रवैया भी चिंतनीय है। चिकित्सालय में महिला चिकित्सको की अनुकूल स्थिति भी नहीं मिलती है। शासकीय जिला चिकित्सालयो में संसाधनो की भी कमी है और सुरक्षा के कोई इंतजाम भी नहीं है।
जिला चिकित्सालय से निकली मशाल रैली और सभा में शामिल स्वास्थ्यकर्मियों का आभार वरिष्ठ चिकित्सक कृपालसिंह राठौर ने माना।