शराब दुकानों के खुले रहने से सोशल मीडिया पर लोगो ने दी तीख़ी प्रक्रिया, कईयों ने जमकर छलकाया जाम, दूध के लिये ख़ासकर हुई परेशानी, लॉकडाउन रहा असरदार, होलिका दहन की तैयारियां हुई पूरी, शब ए रात भी मनेगा घरो में
रतलाम IMN, कोरोना की चेन को ब्रेक करने के उद्देश्य से प्रशासन ने रविवार को सम्पूर्ण लॉक डाउन लगाया। शनिवार रात 10 बजते ही पुलिस ने बाजार बंद करवाना शुरू कर दिया था। अभी पूरे दिन बाज़ारो में सुनसान माहौल रहा। कुछ एक लोग जरूरी कार्य के लिए बाहर नज़र आये। पुलिस ने भी आने जाने वालों से स्पष्ट कारण सुन कर जाने दिया। उक्त अवधि में पुलिस द्वारा कहीं कहीं सख़्ती बरती गयी। वहीं त्यौहारो के चलते गाइडलाइन के हिसाब से होलिका दहन की तैयारियाँ लगभग सभी मौहल्लो और प्रमुख चौराहो पर हो चुकी थी।
दिन भर के LOCKDOWN में सोशल मीडिया पर प्रशासनिक अमले के लिए तीखी प्रक्रिया का दौर चला। इसका कारण यह था की LOCKDOWN की अवधि में शराब की दुकानें खुली नज़र आयी तथा दूध जैसी मूलभूत आवश्यक वस्तु की दुकान बंद रखी गयी। आपको बता दे कि दूध विक्रेता संघ ने दूध वितरण की अनुमति हेतु कलेक्टर के नाम ज्ञापन भी दिया था मगर इस बात पर प्रशासन ने अमल नहीं किया। ख़ेर चाय के शौकीन इस शहर में दूध पर पाबंदी शायद ही यहाँ की जनता सहन करती इसीलिए जनता ने दूध और दारू की दुकान के फोटो के साथ ट्रोलिंग शुरू कर दी। खासकर दूध की परेशानी उन घरों में हुई जहाँ छोटे छोटे बच्चे हैं जो की गाय के दूध पर निर्भर रहते हैं।
आपको बता दे की चाय बिना चेन कहाँ रे वाले इस शहर में सुबह दूध वितरण ना होने का सुन कर रात में ही स्टॉक करने की होड़ मच चुकी थी। जिसके चलते कम समय मे सभी दूध वाले फ्री हो गये। कई लोगो को दूध न मिलने से निराशा भी हाथ लगी। वैसे कई दूध वितरण करने वालो ने आत्म विश्वास दिखाते हुए अनुमति ना मिलने के बाद भी दूध वितरण किया जिस पर उन्हें सफलता हाथ लगी व बे रोकटोक उनका दूध बिक गया। आगे दूध विक्रय की अनुमति देना ना देना यह प्रशासन के हाथ मे है देखना यह है कि क्या प्रशासन इस ओर ध्यान देगा?
LOCKDOWN में सबसे दुःखद हर बार की तरह इस बार भी यही रहा की मजदूर वर्ग के लोगो को अपना बस-वैन का सफ़र पैदल तय करना पड़ रहा था। आपको बता दे की रतलाम में गत रात्रि आयी कोरोना की रिपोर्ट ने सबको हैरत में डाल दिया, जिसमें 84 पॉज़िटिव सामने आए। अतः आप भी घर पर रहिये सुरक्षित रहिये व प्रशासन को सहयोग दीजिये।