रतलाम/इंडियामिक्स बसंत कालोनी उकाला रोड को ग्रीन बेल्ट से मुक्त कराने के लिए वार्ड क्रमांक, 26 बसंत कालोनी में मुख्यमंत्री के नाम पोस्ट कार्ड लिखो अभियान का आयोजन वार्ड क्रमांक 26 की पार्षद श्रीमति उमा रामचंद्र डोई (गुर्जर) के नेतृत्व संपन्न हुआ. रहवासियों ने पार्षद के नेतृत्व में अपनी कॉलोनी को ग्रीन बेल्ट से मुक्त करने के लिए मुख्यमंत्री के नाम पोस्ट कार्ड लिखे. उकाला रोड स्थित बसंत कालोनी जो की वर्षो पुरानी कॉलोनी हैं उसे ग्रीन बेल्ट में शामिल कर चिन्नित किया गया था.
विरोध स्वरुप कॉलोनी के लोगो ने कई ज्ञापन प्रशासन को दिए मगर अब तक कॉलोनी को ग्रीन बेल्ट से मुक्त नही किया गया इसके विरोध में रहवासियों ने एक सौ पांच पोस्ट कार्ड लिखकर मुख्यमंत्री को भेजे हैं. पोस्ट कार्ड अभियान को सफल बनाने के लिए बसंत कालोनी के निवासीयो ने हर घर से एक पोस्ट कार्ड मुख्य मंत्री के नाम लिखा. बसंत कालोनी के निवासी, गुलशन कपूर वर्षा अशोक भल्ला राम जी शर्मा, ललित बैरागी,, पंडित ललिता प्रसाद शर्मा वसीम भाई, पर्वत सिह सिसोदिया दिपु जी गुर्जर,, अशोक वाघेला कैलाश माली, टार्जन मावर् आशीष पाटीदार, लखन रजवानीय, गोविंद परमार रामचन्द् डोई, ईश्वर भगत विक्रम सिह चेची, बाबू भाई घोसी, सलीम खान आदि लोगो ने पोस्ट कार्ड लिखे.
पूर्व मे 23 जनवरी 2023 को वार्ड क्रमांक, 26 के पार्षद प्रतिनिधि के नेतृत्व मे नगर निगम आयुक्त से मिलकर बसंत कालोनी को ग्रीन बेल्ट से मुक्त कराने का ज्ञापन भी दिया था. उसी समय महापौर प्रहलाद पटेल से भी मिलकर इस विषय पर चर्चा की थी. मगर तब से अब तक इस परेशानियों का कोई हल रहवासियों को नहीं मिला. इसके बाद बसंत कालोनी के प्रतिनिधि मण्डल ने विधायक चेतन्य कश्यप से भी मुलाकात की थी और विधायक द्वारा आश्वसान मिला था मगर आज तक भी रहवासियों को न्याय नहीं मिला.
इस कारण से बसंत कालोनी के निवासीयो की परेशानी को देखते हुए वार्ड क्रमांक 26 की पार्षद श्रीमति उमा रामचंद्र डोई ने बसंत कालोनी निवासीयो के साथ मिलकर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने नाम पोस्टकार्ड लिख कर गुहार लगाई कि बसंत कालोनी को कृषि भूमि (ग्रीन बेल्ट) से हटाकर सामान्य भूमि किया जावे. यह आबादी क्षेत्र है यहाँ जब से कालोनी बनी है तीस साल से मध्यम वर्ग के लोग घर बनकर रह रहे है. कोई उचित कार्यवाही नहीं होने की स्थिति में रहवासियों द्वारा 15 फरवरी, 2025 को कैबिनेट मंत्री चेतन्य कश्यप के कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जायेगा