रतलाम/सागोद/इंडियामिक्स कड़कती ठंड को देखते हुए “जय माँ अम्बे शक्ति” सामाजिक सेवा समिति सागोद पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा त्रिवेणी मेले में आवश्यकमंद स्त्री और पुरुषों को लगभग 125 ऊनी स्वेटर वितरण किया गया । आवश्यक के समय ऊनी वस्त्र पाकर उनके चेहरे पर ख़ुशी की लहर दौड़ गयी ।
समिति के प्रदेश अध्यक्ष डॉ प्रकाश शर्मा ने बताया की “जय माँ अम्बे शक्ति” सामाजिक सेवा समिति सागोद एक गैर लाभकारी संस्था है एवं विगत कुछ वर्षों से मौसम के आवश्यकता अनुसार जरूरतमंद व्यक्तियों तक हमारी सेवा देने का पूर्ण प्रयास हमारी समिति की पुरी टीम द्वारा किया जा रहा है। जिसके सरंक्षक श्री विजय पाटीदार है । इस संस्था का उद्देश्य गौ माता की सेवा, समाज के गरीब और पिछडे वर्ग तथा जरुरतमंद बच्चों को शिक्षा को बढ़ावा देने के साथ पर्यावरण सवर्धन तथा समाज के वंचित लोगों के लिए बेहतर भविष्य सुनिश्चित करना है ।
इस अवसर पर समिति के सचिव श्री संजय सोमरवाल,कोषाध्यक्ष श्री गणपत पाटीदार, संगठन मंत्री श्री महेश पाटीदार, मीडिया प्रभारी श्री चेतन पाटीदार, श्री मोहन पाटीदार, श्री गोपाल परिहार सहित जितेंद्र पचवरिया ,नरेंद्र पचवरिया,समिति के सदस्य उपस्थित रहें ।