आज रात्रि से लगने वाला है LOCKDOWN, शाम होते ही बाज़ारो में खरीददारों की उमड़ी भीड़, राम मंदिर चौराहे पर लगा रहा जाम, दोपहर में कलेक्टर व एसपी की कार्रवाई से मचा हड़कंप
रतलाम IMN, कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रदेश भर में सख्ती के साथ रविवार LOCKDOWN किया जा रहा है। मगर इस बार LOKDOWN की इस अवधि में रविवार को होली होने से व सब्जी दूध आदि जरूरी सामान बिक्री के प्रतिबन्ध से लोगो की भीड़ बाजार की ओर उमड़ पड़ी।
लोगो ने अपनी जरूरी सामग्री की खरीदारी व होली की तैयारी के चलते सोशल डिस्टेनसिंग व कोरोना को ताक पर रख दिया। आपको बता दे कि कल 26 मार्च को जिले में कुल 76 पॉज़िटिव केस सामने आए है व एक महिला की मृत्यु भी हुई है। ऐसे में कोरोना के प्रकोप को हल्के में लेना सभी के लिए घातक सिद्घ हो सकता है।
आपको बता दे की आज दोपहर में अचानक ही कलेक्ट श्री गोपालचन्द डाड व एसपी श्री गौरव तिवारी प्रशासनिक अमले के साथ सड़को पर उतर कर समझाईश के साथ चालानी कार्रवाई को अंजाम दे चुके है। इस अचानक हुई सरप्राइज भरी कार्रवाई से बाजार में हड़कम्प मच गया था। प्रशासन लगातार नियमो के पालन के लिए सख्त रुख अपना रहा है।