यह रैली के विजय स्तंभ पहुचने पर बलात्कारी के पुतले को जलाया गया और यूपी शासन से मांग की हे की बलात्कारियों को फांसी की सजा दी जाये
रतलाम / इंडियामिक्स न्यूज़ (लोकेश दांगी) दिनांक 03/10/2020 को ग्राम बरखेड़ा कला में भीम आर्मी की टीम द्वारा किया गया विरोध उत्तर प्रदेश हाथरस में हुए गैंग रेप के पश्चात यूपी पुलिस के द्वारा अर्ध रात्रि में जबरदस्ती किये गए 19 वर्षीय युवती के अंतिम संस्कार के विरुद्ध में बरखेड़ा कला में भीम आर्मी की द्वारा विरुद्ध स्वरूप एक रैली का आयोजन किया गया
यह रैली के विजय स्तंभ पहुचने पर बलात्कारी के पुतले को जलाया गया और यूपी शासन से मांग की हे की बलात्कारियों को फांसी की सजा दी जाये साथ ही महिलाऔ के प्रति इमानदारी से न्याय की मांग करे विरोध पर्दशन में मुख्य रूप से भीम आर्मी नगर अध्यक्ष जरेलाल सूर्यवँशी, कार्यकर्ता मोहनलाल परिहार नाकटवाड़ा, गोवर्धन मालवीय नेगरुन श्याम सूर्यवँशी, विजय हंसः, पवन पाटीदार, सांति लाल कराडिया, ओमप्रकाश परमार, राकेश डामेचा, मुकेश सूर्यवँशी, बलराम सूर्यवंशी, सम्भूलाल चन्द्रवँशी, गोपाल मालवीय, राहुल हंसः, समस्थ भीम आर्मी कार्यकर्ता उपस्थित थे पीड़िता बहन मनीषा वाल्मीकि को श्रद्धांजलि अर्पित की गई ओर कैंडल मार्च निकाला गया।