भाजपा नेता राजेश माहेश्वरी का है मेडिकल, सत्ताधारी भाजपा के नेता ही आपदा को अवसर बनाने में जुटे, 2250 का उपकरण 4000 में देते रंगेहाथ गिरफ्तार
रतलाम / इंडियामिक्स : जहाँ पूरे प्रदेश में कोरोना महामारी के प्रकोप से जनता का हाल बेहाल वहीं आज देर रात बेहद शर्मनाक वारदात सामने आयी है। नैतिकता का पाठ पढ़ाने वाली सत्ताधारी भाजपा का ही नेता जो की भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ का जिला सहसंयोजक है उसे पुलिस ने कालाबाज़ारी करते देर रात 11.30 बजे गिरफ्तार कर लिया। इस गिरफ्तारी ने सभी को सोच में डाल दिया है। अब इस पर भाजपा के पदाधिकारी क्या बहाने बनाएंगे यह देखने वाला होगा। मगर क्या इस मुश्किल समय में ऐसी हरकत करना शोभनीय है? आम फेरी वाले से लगा कर मध्यम वर्ग तक घर मे बेरोजगार बैठा है और यह मानवता के दुश्मन सेवा के नाम पर काला व्यापार कर रहे हैं।
पुलिस की जानकारी के अनुसार मुखबीर की सूचना पर यह छापेमार कार्यवाही हुई है। पुलिस को सूचना मिली की नाहरपुरा स्थित माहेश्वरी मेडिकल पर मेडिकल उपकरण (ऑक्सिफ्लोमिटर) की कालाबाज़ारी हो रही है। पुलिस तुरन्त मौके पर पहुँची जहाँ मेडिकल व्यवसायी व भाजपा नेता आरोपी राजेश माहेश्वरी को रंगेहाथ मेडिकल उपकरण को अधिक दाम पर बेचते हुए गिरफ्तार कर लिया गया।
थाना प्रभारी अय्यूब खान ने बताया की आरोपी उक्त उपकरण के बाज़ार मूल्य 2250/- से अधिक 4000/- में इसे बेचता था तथा वह इसके सही मूल्य भी मशीन से मिटा दिया करता था। पुलिस ने मौके से 7 ऑक्सिफ्लो मिटर जप्त भी किये हैं। मेडिकल शॉप को सील करते हुए आरोपी राजेश माहेश्वरी पर IPC की धारा 420, 188, 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम, 51 ब आपदा प्रबन्ध अधिनियम के तहत कार्यवाही को अंजाम दिया है।
उक्त छापेमार कार्यवाही में पुलिस टीम के थाना प्रभारी अय्यूब खान, उ.नि. निशा चौबे, प्र. आ. यूसुफ मंसूरी, आरक्षक धीरज, धीरज, मुकेश, राहुल आदि की अहम भूमिका रही है।