कैदी गेंदालाल पिता कालू जिला चिकित्सालय से तब फरार हो गया था जब उसे प्राथमिक जाँच हेतु ले जाया गया था।
![](https://indiamix.in/wp-content/uploads/2020/07/WhatsApp-Image-2020-07-04-at-3.03.06-PM.jpeg)
रतलाम : इंडियामिक्स न्यूज़ जेल मुख्यालय मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा आदेश जारी कर रतलाम जिला जेल अधीक्षक राजाराम डांगी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई मध्यप्रदेश के महानिदेशक (जेल) द्वारा की गयी।
![](https://i0.wp.com/www.indiamix.in/wp-content/uploads/2020/07/WhatsApp-Image-2020-07-04-at-2.24.54-PM.jpeg?fit=696%2C906&ssl=1)
ज्ञात हो कि कुछ समय पहले 26 जून 2020 को सर्किल जेल में सजा काट रहा कैदी गेंदालाल पिता कालू जिला चिकित्सालय से फरार हो गया था। जिसके बाद प्राथमिक जाँच प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया था। जाँच में जेल अधीक्षक राजाराम डाँगी पर गाज गिरी जिसके बाद DG जेल ने उन्हें निलंबित करने की कार्रवाई की।