सोमवार को ग्वालियर कलेक्टोरेट में हुई हिंसा के बाद पुलिस की एकतरफा कार्यवाही को लेकर गुर्जर समाज ने रोष व्यक्त कर राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया
रतलाम/ इंडियामिक्स रतलाम में गुर्जर समाज ( Gurjar Community ) की और से आज एक ज्ञापन राज्यपाल के नाम दिया गया. गुर्जर समाज ने इस ज्ञापन के माध्यम से ग्वालियर कलेक्टोरेट पर हुए हमले के बाद हुई पुलिसिया कार्यवाही का विरोध किया हैं. गुर्जर समाज का कहना हैं की पुलिस द्वारा सिर्फ गुर्जर का नाम होने पर ही कार्यवाही हो रही हैं और लगातार गुर्जर समाज के युवाओ की गिरफ्तारीया की जा रही हैं.
रतलाम गुर्जर समाज के अध्यक्ष अधिवक्ता देवेन्द्र सिराधना ने ज्ञापन वाचन कर बताया की गुर्जर समाज ग्वालियर के कलेक्टोरेट पर हुए हमले की निंदा करता हैं और इस हमले की सीबीआई ( CBI ) जाँच की जाये और जो भी असामाजिक तत्त्व हैं उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाये. लेकिन पुलिस द्वारा गुर्जर समाज को निशाना बनाकर एकतरफा कार्यवाही की जा रही हैं जिसकी समाज निंदा करता हैं. सिर्फ गुर्जर होने का पता चलने पर पुलिस द्वारा कार्यवाही होना अनुचित और असंवेधानिक हैं.
अज्ञात लोगो के नाम पर हुई 100 एफआईआर में पुलिस सिर्फ गुर्जर समाज के छात्रो और युवाओ को निशाना बनाकर गिरफ्तार कर रही हैं. उन पर झूठे मुकदमे लगाकर उन्हें मानसिक प्रताड़ना दे रही हैं. ज्ञापन वाचन के बाद समाज द्वारा मध्यप्रदेश शासन के खिलाफ नारेबाजी की गयी.