हिंदी मूवी नायक की तरह सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार मरीज़ बनकर पहुंचे सरकारी अस्पताल और फिर डॉक्टर देने लगे गालियां
रतलाम/इंडियामिक्स मध्यप्रदेश के रतलाम में सरकारी अस्पताल का एक वीडियो वायरल हो रहा है । इस वीडियो में रतलाम जिले की सैलाना विधानसभा के विधायक कमलेश्वर डोडियार अपने कुछ साथियों के साथ सरकारी अस्पताल में पहुचे और डॉ सीपीएस राठौर से बात करते हुए दिखाई दे रहे है । लेकिन डॉ सीपीएस राठौर उनके और उनके साथियों से बत्तमीजी करते हुए दिखाई रहै है । इस वीडियो में डॉ सीपी राठौर उन्हें गालिया भी दे रहे है ।
विधायक के साथ ऐसा बर्ताव तो आम नागरिकों की स्थिति क्या होती होगी
डॉ. को पता लगने के बाद भी की सामने खड़े सज्जन जनप्रतिनिधि है फिर भी डॉक्टर लगातार बत्तमीजी कर रहे है तो आम नागरिकों के साथ कैसा व्यवहार होता होगा इसका अंदाजा लगाया जा सकता है । हालांकि डॉक्टर पूरे वीडियो में विधायक और उनके साथियों पर गुंडागर्दी और नशे में होने का आरोप लगाते हुए दिख रहे है मगर वीडियो में साफ है कि विधायक और उनके साथी डॉक्टर से लगातार पूछ रहे है कि उन्हें को गालिया क्यो दे रहे है । मगर डॉक्टर जिस तरह से बात कर रहे है उससे साफ है कि सरकारी अस्पताल में गुंडागर्दी किसकी चल रही है और आम नागरिकों के साथ दिनभर कैसा बर्ताव होता होगा ।
डॉक्टर ने आवेदन देकर विधायक और उनके साथियों की शिकायत की
इंडियामिक्स न्यूज़ द्वारा सरकारी अस्पताल में पुलिस चौकी पर पूछताछ की तो पता चला कि डॉक्टर सीपीएस राठौर ने भी आवेदन देकर सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार और उनके साथियों की शिकायत की है जिसे संबंधित थाने पर भेज दिया गया है ।
विधायक कमलेश्वर डोडियार ने ईमेल के माध्यम से संबंधित थाना प्रभारी, पुलिस अधीक्षक और डीजीपी को शिकायत की
इंडियामिक्स न्यूज़ ने सैलाना विधायक से बात कर घटना की जानकारी मांगी तो उन्होंने बताया कि वो अपने क्षेत्र के लोगो से मिलने गए थे और उन्हें भी ज़ुकाम था इसलिए वो भी डॉक्टर को दिखाने रतलाम सरकारी अस्पताल आये थे उस वक़्त ड्यूटी पर डॉ सीपीएस राठौर थे और जब वो दिखाने पहुंचे तो डॉ सीपीएस राठौर ने उनके साथ और उनके साथियों के साथ बत्तमीजी शुरू कर दी और उन्हें गाली भी दी । विधायक का कहना है कि उन्होंने खुद दो बार बताया और उनके गनमैन ने भी कहा कि ये सैलाना विधायक है फिर भी डॉ सीपीएस राठौर ने उनके साथ अभद्रता की और उन्हें गाली दी । विधायक ने एसटी/एससी एक्ट में कार्यवाही की मांग भी की । चूंकि विधायक आदिवासी समाज से है और डॉ सीपीएस राठौर द्वारा उन्हें गाली दी गयी । विधायक कमलेश्वर डोडियार ने कहा कि मेरे जैसे जनप्रतिनिधि के साथ ऐसा बर्ताव तो आम नागरिकों का क्या होता होगा । उन्होंने ईमेल द्वारा डॉ सीपीएस राठौर की शिकायत संबंधित थाना प्रभारी, पुलिस अधीक्षक रतलाम और डीजीपी को करने की बात कही ।
आदिवासी संगठन ने दी आंदोलन की चेतावनी
घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पूरे आदिवासी समाज मे इसे लेकर भारी नाराज़गी है । सोशल मीडिया पर इसे लेकर भर भर कर कमेंट पोस्ट किए जा रहे है । लोगो का कहना है कि एक आदिवासी जनप्रतिनिधि को ऐसे गाली देना पूरे आदिवासी समाज का अपमान है । डॉ सीपीएस राठौर को एसटी/एससी एक्ट की धाराओं में तुरंत गिरफ्तार किया जाए नही तो आदिवासी समाज के कई संगठनों द्वारा जनांदोलन किया जाएगा ।