कुल 10 पदकों के साथ रतलाम डिस्ट्रिक्ट राइफल एसोसिएशन दूसरे पायदान पर रहा, शहर विधायक चैतन्य काश्यप व अभिभावकों सहित एसोसिएशन ने मनाया हर्ष
रतलाम/इंडियामिक्स : मध्यप्रदेश में हुई 24 वी मध्य प्रदेश स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप 8 सितंबर 2021 से 13 सितंबर 2021 एमराल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल, इंदौर में आयोजित की गई। जिसमें प्रदेशभर से करीब 800 शूटरों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में रतलाम के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए अपना लौहा मनवाया । रतलाम के निशानेबाजो का शहर में अभिभावकों सहित एसोसिएशन के कोच ने स्वागत किया तथा उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
रतलाम डिस्ट्रिक्ट राइफल एसोसिएशन के मोहितराज सांखला ने जानकारी देते हुए बताया की, रतलाम से रिजूल अग्रवाल ने पीप साइट एयर राइफल यूथ जूनियर तथा सीनियर मेन में रजत पदक प्राप्त किया। वहीं डॉ. गौरव कक्कड़ ने 10 मीटर एयर पिस्टल मैं रजत पदक प्राप्त किया।
राइफल की टीम इवेंट में रिजूल अग्रवाल, शौर्य वर्धन सिंह राठौर व देव राठौर की टीम ने मिलकर जूनियर व यूथ वर्ग में कांस्य पदक प्राप्त किया। स्टेशन रोड स्थित रतलाम डिस्ट्रिक्ट राइफल एसोसिएशन के कोच मोहित राज सिंह सांखला, सेक्रेटरी व राष्ट्रीय स्तर रजत पदक विजेता उमंग पोरवाल, अध्यक्ष प्रकाश सेठिया ने यह जानकारी दी । रतलाम प्रेस क्लब उपाध्यक्ष राकेश पोरवाल व अभिभावकों ने शूटरों की पदक विजय पर बधाई प्रेषित की। इस अवसर पर विजेताओ का विधायक चैतन्य काश्यप ने भी अपने कार्यालय पर स्वागत अभिनन्दन किया।