म.प्र. के रतलाम में बनी फिल्म मालवा मराठा का टाइटल सांग हुआ देश में सुपरहिट । देश के टॉप 40 सुपरहिट सांग में हुआ शामिल में हु मराठा । म्यूजिक ऐप पर सर्वाधिक लोगों ने सुना और किया डाउनलोड
रतलाम/इंडियामिक्स : रतलाम के युवा फिल्म एवं संगीत निर्देशक हरीश दर्शन शर्मा की फिल्म मालवा मराठा का टाइटल सांग देश के टाप चालीस हिट गानों में शामिल किया गया है।
उल्लेखनीय है कि मालवांचल की घटनाओं पर आधारित और रतलाम में ही बनाई गई फिल्म मालवा मराठा का संगीत देश की अग्र्रणी म्यूजिक कंपनी हंगामा पर उपलब्ध कराया गया था। हंगामा ने मालवा मराठा के टाइटल सांग मैैं हूं मराठा को इंडिपेंडेन्ट कैटेगिरी की टाप फोर्टी लिस्ट में शामिल किया है। इस बात की जानकारी हंगामा कंपनी की ओर से फिल्म निर्देशक हरीश दर्शन शर्मा को दी गई है। हंगामा द्वारा प्रेषित इ मेल में बताया गया है कि हंगामा के म्यूजिक एप पर मैैं हूं मराठा को सर्वाधिक लोगों ने सुना और डाउनलोड किया है।
हंगामा ने फिल्म निर्देशक हरीश शर्मा को यह उपलब्धि हासिल करने पर बधाई भी दी है।
फ़िल्म /म्यूजिक डायरेक्टर हरीश दर्शन शर्मा :-
हंगामा म्यूजिक कंपनी वास्तव में हंगामा डीजीटल मीडीया इन्टरनेट नामक एक डीजीटल कंपनी है,जो बालीवुड समेत पूरे एशिया की अग्र्रणी म्यूजिक कंपनी है। ये कंपनी बालीवुड में बनने वाली लगभग सभी फिल्मों के संगीत को डिजीटल प्लेटफार्म उपलब्ध कराती है। इसके अलावा टीवी कार्यक्रम,देश की विभिन्न भाषाओं तमिल तेलुगु,हिन्दी,इंग्लिश इत्यादि में बनने वाले गीत संगीत को डीजीटल प्लेटफार्म पर रिलीज करती है। हंगामा म्यूजिक एप संगीत का सबसे अधिक उपयोग में लिया जाने वाला मोबाइल एप है,जो फिल्मी गाने,रिंगटोन इत्यादि उपलब्ध कराता है। हंगामा की टाप फोर्टी लिस्ट में किसी गाने का आना बहुत बडी उपलब्धि है।
नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आप भी यह हिट गाना सुना सकते है ओर इसे अपने मोबाइल में डाउनलोड भी कर सकते है