सैलाना की कई महिलाओ के साथ पहुंचे पुरुषो ने सैलाना पैलेस लाज में हो रहे अनैतिक कार्यो की शिकायत आज जिला कलेक्टर से की इसके साथ ही रहवासियों ने रतलाम एस.पी को भी ज्ञापन दिया
रतलाम/ इंडियामिक्स रतलाम जिले के सैलाना में एक लाज संचालक के खिलाफ सैलाना रहवासियों ने रतलाम कलेक्टर, सैलाना एस.डी.एम और रतलाम एस.पी को एक शिकायती ज्ञापन दिया. ज्ञापन में रहवासियों ने लाज संचालक पर आरोप लगाये की उक्त लाज में खुल्लमखुल्ला जिस्मफरोशी का धंधा हो रहा हैं. उक्त स्थल अय्याशी अड्डा बन गया हैं कई तरह की अवैध गतिविधिया इस लाज के माध्यम से संचालित हो रही हैं.
चुकी ये क्षेत्र मुख्य रहवासी क्षेत्र हैं इस क्षेत्र की महिलाओ का बाहर निकलना मुश्किल हो ता जा रहा हैं. रहवासियों का कहना हैं की अधिकारीयो को सब पता हैं मगर लाज संचालक के प्रभाव में कोई कार्यवाही आज तक नही हुई इसलिए आज सैलाना की जनता को जिला मुख्यालय आकर कलेक्टर और एस पी साहब को ज्ञापन देना पड रहा हैं. इस क्षेत्र में एक मंदिर भी हैं जहाँ महिला नियमित रूप से पूजा आदि करने जाती रही हैं मगर लगातार इस लाज में बढ रही अनैतिक गतिविधियों से परेशान हो कर अब उनका मंदिर जाना भी मुश्किल हो रहा हैं.
अपराधी और असामाजिक तत्वों का लगातार आने जाने से किसी बड़ी घटना का भय हैं
आरोप हैं कि अपराधी किस्म के लोगो का इस लाज में आना जाना लगातार बना रहता हैं जिससे क्षेत्र की महिलाओ और बच्चो में भय व्याप्त रहता हैं. छोटी बच्चियों को घर से निकलने से रोकना परिवार की मज़बूरी बन गयी हैं. बाहर से लडकिया भी इस लाज में बड़ी संख्या में आती रहती हैं. इस तरह की अनेक गतिविधिया इस लाज में अब आम बात हो गयी हैं.
अधिकारियो की मिलीभगत का आरोप
आरोप हैं कि कई बार जिले और सैलाना के अधिकारी से उक्त लाज में चल रही गतिविधियों की शिकायत रहवासियों द्वारा की गयी मगर आज तक कोई ठोस कार्यवाही का न होना, लाज संचालक और अधिकारियो की मिलीभगत की और संदेह पैदा करती हैं.
SC और ST वर्ग के लडको को लाज पर रखकर झूठे केस में फ़साने की गणित
आरोप हैं कि उक्त लाज की शिकायत करने कोई भी जाता हैं तो आदिवासी लडको के माध्यम से झगडा कर STSC एक्ट में रिपोर्ट करवा कर डरा दिया जाता हैं
विकलांग होने का फायदा उठाता हैं संचालक
आरोप हैं कि जब कभी इस लाज संचालक के विरुद्ध कोई कुछ बोलता हैं तो वह अपने विकलांग होने का फायदा उठाकर अधिकारियों को गुमराह करता हैं.
नजूल की जमीन पर भी अवैध कब्जा
आरोप हैं कि सैलाना पैलेस लाज की 10 दुकाने जो की पूर्ण रूप से अवैध हैं और नजूल की भूमि ( ओटले ) पर बिना परमिशन के बनी हुई हैं. साथ ही इस नजूल की भूमि पर पक्के निर्माण कर लिए हैं जब की ये नियम विरुद्ध उक्त निर्माण से इस क्षेत्र में जाम की स्थिति लगातार बनी रहती हैं.