22 जनवरी की शाम दो बत्ती चौपाटी क्षेत्र में धार्मिक, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम बिखेरेगी छटा
रतलाम/इंडियामिक्स अयोध्या में 22 जनवरी को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा पर रतलाम में भी आयोजनों की धूम रहेगी। इसी तारतम्य में 22 जनवरी को “मेरा रतलाम मेरी अयोध्या” कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 5:30 शाम से दो बत्ती चौपाटी क्षेत्र में आयोजित किया जाएगा।
आयोजन समिति के ज़ुबिन ऋषभ जैन ने वंदेमातरम् न्यूज को बताया कि विश्व में फैले सनातन धर्म के अनुयायियों की आस्था के केंद्र मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की अयोध्या में सेवा करने वाले कारसेवकों के सम्मान और मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सभी नगरवासियों को आनंद प्रदान करने वाले एक महत्वपूर्ण धार्मिक आध्यात्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं। “मेरा रतलाम मेरी अयोध्या” कार्यक्रम में धार्मिक, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम उत्साह का केंद्र बनेंगे।
इस दौरान भक्तिभाव आनंद से भरी भजनों की प्रस्तुति के साथ रामकथा पर आधारित नृत्यनाटिकाओ का मंचन भी किया जाएगा। रामकथा का शौर्य पराक्रम से भरा मलखंभ प्रदर्शन भी शरीर साधकों द्वारा किया जाएगा। इसके अलावा वृहद पैमाने पर होने वाले इस आयोजन में कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कला की प्रस्तुतियां भी दी जाएंगी। कार्यक्रम में भगवान श्री राम की महाआरती के दौरान आकर्षक रंगारंग आतिशबाजी भी की जाएगी। आयोजन समिति ने रतलाम की सनातन धर्म प्रेमी जनता से निवेदन किया है की वह अधिकाधिक संख्या में में इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी करे, ताकि इस अनुपम क्षण को सफलता से भरा जा सके।